वामो-कांग्रेस गंठबंधन से नहीं होगा कोई लाभ: पार्थ चटर्जी

सिलीगुड़ी. आने वाले विधानसभा चुनाव में वाम मोरचा तथा कांग्रेस के बीच किसी भी प्रकार के गठबंधन से उन पार्टियों को कोई लाभ नहीं होगा. राज्य के लोगों ने एक बार फिर से ममता बनर्जी को ही विधानसभा चुनाव में जीत दिलाने का मन बना लिया है और उन पार्टियों के बीच गठबंधन का लाभ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2016 7:34 AM
सिलीगुड़ी. आने वाले विधानसभा चुनाव में वाम मोरचा तथा कांग्रेस के बीच किसी भी प्रकार के गठबंधन से उन पार्टियों को कोई लाभ नहीं होगा. राज्य के लोगों ने एक बार फिर से ममता बनर्जी को ही विधानसभा चुनाव में जीत दिलाने का मन बना लिया है और उन पार्टियों के बीच गठबंधन का लाभ उल्टे तृणमूल कांग्रेस को मिलेगा.

यह बातें तृणमूल कांग्रेस के नेता पार्थ चटर्जी ने कही. एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने आगे कहा कि माकपा का कांग्रेस के साथ गठबंधन कोई बड़ी बात नहीं है. माकपा शुरू से ही गठबंधन कर ही चुनाव लड़ती रही है. माकपा के नेतृत्व में जो वाम मोरचा है, वह विभिन्न दलों का गठबंधन ही है. इस मोरचे में कांग्रेस नाम की एक और पार्टी शामिल हो जायेगी. दोनों दलों के बीच यदि विधानसभा चुनाव में गठबंधन होता है, तो इसमें किसी को कोई आश्चर्य नहीं होगा.


उन्होंने दोनों ही पार्टियों पर सुविधावादी राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि वाम मोरचा के 34 साल के शासनकाल में कांग्रेस के साथ उनकी सीधी भिड़न्त होती रही. वाम मोरचा के शासनकाल में माकपाइयों के हाथों हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता मारे गये. आम कांग्रेस कार्यकर्ता इस गठबंधन को कभी भी स्वीकार नहीं करेंगे और उनका वोट तृणमूल कांग्रेस के पक्ष में जायेगा. उन्होंने माकपा नेता तथा सिलीगुड़ी के मेयर अशोक भट्टाचार्य पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अशोक भट्टाचार्य साधारण नगर निगम चुनाव जीतकर इतरा रहे हैं. इसमें इतराने जैसी कोई बात नहीं है.

एक छोटा चुनाव जीतकर इसे अशोक मॉडल का नाम दिया जा रहा है. इसमें अशोक मॉडल जैसा कुछ भी नहीं है. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि अशोक भट्टाचार्य को यदि मॉडल बनने का इतना ही शौक है तो उन्हें कुम्हार टोली जाकर अपनी एक मूर्ति बनवा लेनी चाहिए. उन्होंन कांग्रेस नेताओं की भी आलोचना की. उन्होंने कहा कि माकपा कभी भी भरोसेमंद पार्टी नहीं रही है. उसके बाद भी कांग्रेस के नेता विधानसभा चुनाव में वाम मोरचा के साथ गठबंधन करने की वकालत कर रहे हैं.

प्लांटेशन एक्ट में संशोधन की मांग
राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने डुवार्स के बंद और बदहाल चाय बागानों की स्थिति सुधारने के लिए प्लांटेशन एक्ट 1951 में संशोधन करने की मांग की. उन्होंने कहा कि चाय बागानों तथा चाय श्रमिकों की समस्या समाधान को लेकर सोमवार को केन्द्रीय वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमन के साथ उनकी बैठक हुई थी और उस बैठक में उन्होंने यह मांगें रखी है. श्री चटर्जी ने कहा कि चाय बागानों का मामला केन्द्रीय वाणिज्य मंत्रालय के अधीन होता है और केन्द्र सरकार को इस मामले में अधिक जिम्मेदारी के साथ काम करना चाहिए. बंद तथा बदहाल चाय बागानों के केन्द्र सरकार द्वारा अधिग्रहण किये जाने की मांग भी उन्होंने की. श्री चटर्जी ने कहा कि चाय श्रमिकों की स्थिति सुधारने के लिए राज्य सरकार अपनी ओर से हर कोशिश कर रही है. बंद तथा बदहाल 45 चाय बागानों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च एक साल तक राज्य सरकार ने वहन करने का निर्णय लिया है. शिक्षा विभाग की ओर से इस संबंध में आवश्यक आदेश पहले ही जारी कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version