चाय श्रमिक. सड़क पर उतरी सीपीआइ एमएल

सिलीगुड़ी. डुवार्स के बंद व बदहाल चाय बागानों को जल्द खोलने के साथ चाय श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी तय करने की मांग को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी(मार्कसवादी,लेनिनवादी) लिबरेशन की ओर से आज कानून तोड़ो आंदोलन का पालन किया गया़ सिलीगुड़ी कोर्ट परिसर में आयोजित इस आंदोलन के लेकर वहां कइ घंटों तक गहमा बहमी बनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2016 7:34 AM
सिलीगुड़ी. डुवार्स के बंद व बदहाल चाय बागानों को जल्द खोलने के साथ चाय श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी तय करने की मांग को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी(मार्कसवादी,लेनिनवादी) लिबरेशन की ओर से आज कानून तोड़ो आंदोलन का पालन किया गया़ सिलीगुड़ी कोर्ट परिसर में आयोजित इस आंदोलन के लेकर वहां कइ घंटों तक गहमा बहमी बनी रही़ पुलिस की ओर से सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये गए थे़.

पुलिस का घेर तोड़कर आंदोलनकारियों ने अंदर घुसने की कोशिश की़ इस दौरान पुलिस के साथ उनकी बहसा बहसी हुयी़ पुलिस ने इस दौरान सौ से भी अधिक आंदोलनकारियों को गिरफ्तार कर लिया जिसे बाद में रिहा कर दिया़ इस दौरान संवाददाताओं से बातचीत करते हुए आंदोलनकारियों के अभिजीत मजुमदार ने कहा कि राज्य की सत्ताधारी पार्टी या मुख्यमंत्री चाहे जो भी कहें,लेकिन चाय बागानों में श्रमिकों की मौत अनाहार व चिकित्सा नहीं होने की वजह से हो रही .

है़ उन्होंने बताया कि डंकन ग्रुप के कुल 16 चाय बागान हैं. उन्होंने चाय श्रमिकों की समस्या शीघ्र दूर करने और बंद बागानों को खोलने की मांग की़ ऐसा नहीं होने पर उन्होंने और भी बड़े आंदोलन की धमकी दी है़

Next Article

Exit mobile version