दो राजधानी एक्सप्रेस में डायबेटिक मेनू शुरू
हावड़ा. डायबिटीज (मधुमेह) की बीमारी से ग्रसित यात्रियों को अब डायबेटिक मेनू परोसा जायेगा. फिलहाल यह सुविधा सिर्फ दो ट्रेनों में शुरू की गयी है. हावड़ा-नयी दिल्ली व पटना-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में डायबेटिक मेनू की शुरुआत मंगलवार से कर दी गयी. यह जानकारी आइआरसीटीसी के डीजीएम देवाशीष चंद्र ने दी. उन्होंने बताया कि इन […]
हावड़ा. डायबिटीज (मधुमेह) की बीमारी से ग्रसित यात्रियों को अब डायबेटिक मेनू परोसा जायेगा. फिलहाल यह सुविधा सिर्फ दो ट्रेनों में शुरू की गयी है. हावड़ा-नयी दिल्ली व पटना-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में डायबेटिक मेनू की शुरुआत मंगलवार से कर दी गयी.
यह जानकारी आइआरसीटीसी के डीजीएम देवाशीष चंद्र ने दी. उन्होंने बताया कि इन दोनों राजधानी एक्सप्रेस के यात्रियों को आलू के बिना सब्जी, चावल के बदले डबल रोटी, मीठा दही के जगह सादा दही व सुगर फ्री मिठाई परोसी जायेगी.
उन्होंने कहा कि आनेवाले समय में अगर ये मेनू यात्रियों को पसंद आती है, तो निश्चित तौर पर अन्य ट्रेनों में भी आइआरसीटीसी की ओर से डायेबेटिक मेनू की शुरुआत की जायेगी.