चीते के हमले में पांच घायल
जलपाईगुड़ी: जलपाईगुड़ी जिले के लुकसान बाजार इलाके में गुरुवार की सुबह चीते के हमले में एक वन अधिकारी सहित पांच लोग घायल हो गये. वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि शुल्कापाड़ा वन से एक चीता भटकता हुआ इलाके में आ गया था. सबसे पहले उसने फूल तोड़ रहे एक व्यक्ति पर हमला किया. फिर […]
जलपाईगुड़ी: जलपाईगुड़ी जिले के लुकसान बाजार इलाके में गुरुवार की सुबह चीते के हमले में एक वन अधिकारी सहित पांच लोग घायल हो गये. वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि शुल्कापाड़ा वन से एक चीता भटकता हुआ इलाके में आ गया था.
सबसे पहले उसने फूल तोड़ रहे एक व्यक्ति पर हमला किया. फिर उसने तीन अन्य लोगों पर हमला किया.
सूत्रों ने बताया कि वन विभाग के अधिकारी मौके पर जब पहुंचे, तो चीते ने उनमें से एक पर भी हमला कर दिया. फिलहाल चीता कहीं छिपा हुआ है और उसकी तलाश की जा रही है, ताकि उसे बेहोश करने का इंजेक्शन लगाया जा सके. सभी घायलों को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है.