मालदा: एक चिटफंड कंपनी के अधिकारी के अपहरण का मामला सामने आया है. इस खबर से मालदा के वैष्णवनगर थाना इलाके में सनसनी फैली हुई है. अपहरणकारियों द्वारा एक करोड़ रुपये फिरौती मांगी गयी है. इसको लेकर अपह्रत डॉक्टर अब्दुल बारी के भाई ने अब्दुल रउफ शमीम ने वैष्णवनगर थाने में शिकायत दर्ज करायी है. अपहरणकारियों की ओर से बार बार अपह्रत के परिवारवालों को जानलेवा धमकी दी जा रही है.
अब्दुल बारी मुर्शिदाबाद जिले के समशेरगंज थाना के शुलीतला इलाके के रहनेवाले हैं. वह पेशे से एक झोलाछाप डॉक्टर हैं. मालदा जिले के वैष्णवनगर थाना के कुंभीरा बाजार में उनका एक प्राइवेट चेंबर भी है. तीन साल पहले उन्होंने पीआइओयूएस एग्रो इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड नामक एक चिटफंड कंपनी के व्यवसाय से जुड़े थे. इस कंपनी का मुख्य कार्यालय हुगली जिले के आरामबाग में है. मालदा समेत उत्तर-पूर्वाचल जोन के चेयरमैन थे अब्दुल बारी.
अब्दुल बारी ने स्थानीय लोगों से तीन सालों में एक करोड़ 27 लाख रुपये वसूला है. बीते मार्च महीने में यह कंपनी बंद हो गयी. 11 मई को रोजाना की तरह अब्दुल बारी ने अपना चेंबर खोला. उसदिन वह चेंबर से घर नहीं लौटे. उनके भाई अब्दुल रउफ ने वैष्णवनगर थाना में शिकायत दर्ज करायी है. जिस नंबर से उनके पास फोन आया था वह नंबर भी पुलिस को दी गयी है. पुलिस अधीक्षक कल्याण मुखर्जी ने कहा कि अपहरण मामले की शिकायत दर्ज कर ली गयी है. मोबाइल के कॉल लिस्ट के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही हैं.