profilePicture

जेल कैदियों को गर्म रजाई देने का निर्देश

दार्जिलिंग. कालिम्पोंग के अलग जि बनते ही वहां के महकमा संशोधनागार को जिला संसोधनागार बनाया जायेगा़ यह बातें राज्य के कारा मंत्री हैदर अजीत सफी ने कही़ राज्य के कारागार मंत्री सफी ने आज कर्सियांग महकमा और दार्जिलिंग जिला संशोधनागार का दौरा किया़ उसके बाद वह स्थानीय जज बाजार स्थित हिल तृणमूल कार्यालय गए और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2016 6:07 AM

दार्जिलिंग. कालिम्पोंग के अलग जि बनते ही वहां के महकमा संशोधनागार को जिला संसोधनागार बनाया जायेगा़ यह बातें राज्य के कारा मंत्री हैदर अजीत सफी ने कही़ राज्य के कारागार मंत्री सफी ने आज कर्सियांग महकमा और दार्जिलिंग जिला संशोधनागार का दौरा किया़ उसके बाद वह स्थानीय जज बाजार स्थित हिल तृणमूल कार्यालय गए और पहाड़ के पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की़ उसके बाद उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत करते हुये कहा कि कर्सियांग महकमा और दार्जिलिंग जिला संशोधनागार का दौरा किया और वहां की समस्याओं को लेकर अधिकारियों के साथ चरचा की़ उन्होंने कहा कि कड़ाके की ठंड के कारण कैदियों को कुछ समस्या होती है़

उन्होंने कैदियों को गरम रजाइ देने का निर्देश दिया है़ उन्होंने आगे कहा कि कल शुक्रवार को वह कालिम्पोंग महकमा संशोधनागार का दौरा करेंगे़ उसके बाद वह विधायक हर्क बाहादुर छेत्री से मुलाकात करेंगे़ राज्य विधानसभा चुनाव में माकपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन होने की संभावना पर उन्होंने कहा कि कोइ कुछ भी कर ले राज्य में एक बार फिर से तृणमूल कांग्रेस की ही सरकार बनेगी़

भाजपा के बारे में उन्होंने कहा कि मोदी की लहर खत्म हो गयी और विधानसभा चुनाव में भाजपा कहीं नहीं टिकेगी़ स्थानीय पार्टी कार्यालय में हिल तृणमूल कांग्रेस उपाध्यक्ष अप्पा राजेन उर्फ राजेन तामांग,रूपम गुरूंग आदि ने खादा पहनाकर उनका स्वागत किया़

Next Article

Exit mobile version