गोरखा राष्ट्रीय कांग्रेस ने विमल गुरूंग से मांगा समर्थन

दार्जिलिंग : स्थानीय चौक बाजार में गोरखा राष्ट्रीय कांग्रेस ने अपना 13 वां स्थापना दिवस जनसभा के रूप में पालन किया. इस जनसभा में गोरखा राष्ट्रीय कांग्रेस के घुम जोरबंगला क्षेत्र के अध्यक्ष नीमा तामांग ने कहा कि सिक्किम और दार्जिलिंग का एकीकरण जरूरी है़ केन्द्र सरकार चाहे तो ऐसा कर सकती है. भरत दोंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2016 6:08 AM
दार्जिलिंग : स्थानीय चौक बाजार में गोरखा राष्ट्रीय कांग्रेस ने अपना 13 वां स्थापना दिवस जनसभा के रूप में पालन किया. इस जनसभा में गोरखा राष्ट्रीय कांग्रेस के घुम जोरबंगला क्षेत्र के अध्यक्ष नीमा तामांग ने कहा कि सिक्किम और दार्जिलिंग का एकीकरण जरूरी है़ केन्द्र सरकार चाहे तो ऐसा कर सकती है.
भरत दोंग की अध्यक्षता में सम्पन्न इस जनसभा को सम्बोधित करते हुए श्री तामांग ने आगे कहा कि सिक्किम दार्जिलिंग एकीकरण का मुद्दा ठीक है, लेकिन क्या सिक्किम की जनता इसे स्वीकार करेगी? हम लोगों ने केन्द्र सरकार के सामने सिक्किम और दार्जिलिंग के एकीकरण की मांग कइ बार की है और केन्द्र सरकार भी इस बात को समझती है. श्री तामांग ने कहा कि सिक्किम और दार्जिलिंग का एकीकरण होने से राज्य बड़ा होगा और सांसदों तथा विधायकों की संख्या भी बढ़ेगी़ ऐसा होने से देश में हमारा मान-सम्मान बढ़ेगा. दार्जिलिंग में विकास की रफ्तार तेज होगी.
श्री तामांग ने यह भी कहा कि गोजमुमो प्रमुख बिमल गुरूंग ने भी इस मुद्दे को समझा है,लेकिन वइ इसको उठा नहीं रहे हैं. यदि वह इस मुद्दे को उठाएं तो वह सभी लोग उनके पीछे चलने के लिए तैयार हैं.जनसभा के दौरान नीमा तामांग ने कालिम्पोंग के विधायक डा़ हर्क बाहादुर छेत्री का नाम लेते हुये स्पष्ट शब्दों में कहा जब वह गोजमुमो में थे तब वह गोरखालैंड राज्य की रट लगाते रहते थे और कहते थे कि गोजमुमो ही इस मांग को लेकर पूरी तरह से इमानदार है़ उसके बाद जीटीए का गठन हुआ और वह जीटीए की प्रशंसा में लग गए़ अब वह गोजमुमो में नहीं हैं और कालिम्पोंग को अलग जिला बनाने की मांग कर रहे हैं‍.
उनकी इस मांग पर कार्यवाही करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कालिम्पोंग को अलग जिला बनाने की घोषणा भी कर दी है़ उन्हें इस बात को आश्चर्य है की हर्क बहादुर ने कभी भी सिक्किम और दार्जिलिंग के एकीकरण की बात नहीं की़

Next Article

Exit mobile version