Advertisement
बांध इलाके में मिला युवक का शव
मालदा. कालियाचक के बाखरपुर बांध इलाके में युवक क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ है. शव को देखकर लगता है कि उसे गोली मारी गयी है़ शव बरामद होने के कालियाचक इलाके में एक बार फिर से पुलिस के खिलाफ लोग उत्तेजित हो गये. गुरुवार की सुबह बांध इलाके से शव मिलने की खबर फैलते ही इलाके […]
मालदा. कालियाचक के बाखरपुर बांध इलाके में युवक क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ है. शव को देखकर लगता है कि उसे गोली मारी गयी है़ शव बरामद होने के कालियाचक इलाके में एक बार फिर से पुलिस के खिलाफ लोग उत्तेजित हो गये.
गुरुवार की सुबह बांध इलाके से शव मिलने की खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गयी. शव को देखने के लिये इलाके के लोगों की बांध पर भीड़ इकट्ठी हो गयी. इसके बाद मामले की जानकारी कालियाचक थाने को दी गयी. मौके पर पुलिस पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये मालदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया.
पुलिस ने मृत युवक की पहचान कालियाचक थाना अंतर्गत सुजापुर ग्राम पंचायत के मास्टर पाड़ा निवासी जाहिदूल मोल्ला(35) के रूप में की है. पेशे से राजमिस्त्री जाहिदूल का शव उसके घर से चार किलोमीटर दूर सुजापुर के बाखरपुर बांध इलाके में बरामद हुआ. शव के पास से शराब की दो बोतले एवं मृतक की मोटरसाइकिल भी मिली है. उसके सीने में गोली मारी गयी है और सिर एवं गले पर किसी धारदार हथियार से वार का निशान है.
दूसरी ओर मृतक के परिवार ने पुलिस को बताया है कि बुधवार की शाम बाखरपुर गांव जाने की बात कहकर जाहिदूल घर से निकला था. घर से निकलने के कुछ देर बाद उसका मोबाइल बंद हो गया. मृतक के पीछे उसकी पत्नी एवं दो छोटे पुत्र हैं. मृतक के परिजन लाउल शेख ने बताया कि कई लोंगो के साथ रूपये-पैसे के लेनदेन को लेकर जाहिदूल का झमेला चल रहा था. हो सकता है उसकी हत्या इसी वजह से की गयी हो.
जिला पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी ने बताया कि बाखरपुर गांव में एक युवक का शव बरामद हुआ है. इस घटना के पीछे रूपये के लेनदेन का मामला हो सकता है. शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है. पुलिस हत्यारों की खोज में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement