‘21 किमी’ हाफ मैराथन 12 कोः एसपी
सिलीगुड़ी. बीते कुछ सालों से दार्जिलिंग पुलिस मैराथन दौड़ कराती आ रही है. इस बार भी दार्जिलिंग पुलिस 21 किमी एमवे हाफ मैराथन करवा रही है़ स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष में 12 जनवरी को यह आयोजित होगा. यह कहना है पुलिस अधिक्षक (दार्जिलिंग, एसपी) अमित पी जावलगी का. वह शुक्रवार को स्टेट सिलीगुड़ी लॉज […]
सिलीगुड़ी. बीते कुछ सालों से दार्जिलिंग पुलिस मैराथन दौड़ कराती आ रही है. इस बार भी दार्जिलिंग पुलिस 21 किमी एमवे हाफ मैराथन करवा रही है़ स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष में 12 जनवरी को यह आयोजित होगा. यह कहना है पुलिस अधिक्षक (दार्जिलिंग, एसपी) अमित पी जावलगी का. वह शुक्रवार को स्टेट सिलीगुड़ी लॉज (सर्किट हाउस) में आयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान मीडिया को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने बताया कि मैराथन का उद्देश्य शांति का पैगाम देना है.
इस बार धावक सुखियापोखरी से दार्जिलिंग के चौरस्ता तक दौड़ेंगे. हरी झंडी अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धावक सायनी विल्सन दिखायेंगी. इस मैराथन में राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर के नामी कई धावक भी शामिल होंगे.
सभी थानों में आवेदन करने के अलावा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की भी सुविधा है. इस मैराथन में 15-45 वर्ष उम्र तक के किशोर-किशोरी, युवक-युवती एवं महिला-पुरूष ही शिरकत कर सकते हैं. मैराथन में प्रथम आने वाले महिला व पुरूष को 1.50 लाख, दूसरे स्थान पर रहनेवाले महिला व पुरूष को 75 हजार एवं तीसरे स्थान पर रहनेवाले महिला व पुरूष को 50 हजार रूपये एवं प्रशस्ति-पत्र देकर हौसला बढ़ाया जायेगा. इसके अलावा भी अन्य सात बेहतर धावक को भी पुरस्कत किया जायेगा. श्री जवलगी ने कहा कि मैराथन के दौरान धावकों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए कई जगहों पर मेडिकल टीम, एंबुलेंस के अलावा भी अन्य सभी आपातकालीन व्यवस्था मौजूद रहेगी.