सिलीगुड़ी : तृतीय स्वर्गीय रुद्रलाल अधिकारी,स्वर्गीय कृष्णा कुमारी भंडारी विनर्स एंड स्वर्गीयसोहन सिंह खेरवार,तुलसी प्रसाद शर्मा रनर्स चैलेंज नॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट 2013, 11 दिसंबर से शुरू होगा. टूर्नामेंट मदन मिलन संघ मिलन मोड के तत्वावधान में आयोजित होगा.
टूर्नामेंट में कुल 20 टीम भाग लेंगी. उक्त बाते मदद मिलन संघ के अध्यक्ष श्याम क्षेत्री ने कहीं. वे रविवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में संवाददाताओं से रूबरू थे. उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट उद्घाटन विधायक शंकर मालाकार करेंगे. फाइनल मुकाबला 29 दिसंबर को खेला जायेगा.
उस दिन भारतीय फुटबॉल टीम का पूर्व कप्तान वाईचुंग भूटिया उपस्थित रहेंगे. श्री क्षेत्री ने कहा कि विनर टीम को 70 हजार रुपये व रनर टीम को 40 हजार रुपये व ट्रॉफी दिये जायेंगे. टूर्नामेंट का बजट 10 लाख रुपये रखा गया हैं. इस अवसर पर सचिव बद्री प्रसाद शर्मा व हेमंत गौतम उपस्थित थे.