15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी तथा डुवार्स में छाया घना कोहरा

सिलीगुड़ी‍. दो दिनों के बाद एक बार फिर से सिलीगुड़ी तथा डुवार्स इलाके में जोरदार ठंड की वापसी हुइ है़ इससे पहले सोमवार को अचानक ठंड के गायब हो जाने से लोगों ने राहत की सांस ली थी़ हांलाकि कुछ लोग जनवरी के पहले सप्ताह ही ठंड के चले जाने से आश्चर्य ब्यक्त कर रहे […]

सिलीगुड़ी‍. दो दिनों के बाद एक बार फिर से सिलीगुड़ी तथा डुवार्स इलाके में जोरदार ठंड की वापसी हुइ है़ इससे पहले सोमवार को अचानक ठंड के गायब हो जाने से लोगों ने राहत की सांस ली थी़ हांलाकि कुछ लोग जनवरी के पहले सप्ताह ही ठंड के चले जाने से आश्चर्य ब्यक्त कर रहे थे़ शुक्रवार की रात से अचानक जोरदार ठंड की वापसी हुइ और तापमान का पारा भी काफी लुढ़क गया़ पिछले दो तीन दिनों से सिलीगुड़ी और डुवार्स इलाके का न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस था जो आज लुढ़क कर 12 डिग्री सेल्सियस हो गया़ शुक्रवार की रात से सिलीगुड़ी तथा डुवार्स इलाके को घने कोहरे ने अपने चपेट में ले लिया है़ इसकी वजह से रेल तथा विमान सेवा पर भारी असर पड़ा है़ कइ ट्रेनें लेट चल रही है़ खासकर विमान सेवा पर तो इसका काफी असर पड़ा है़.

बागडोगरा एयरपोर्ट पर विमान सेवा के पूरी तरह से चरमराने की खबर है़ यहां से शनिवार को 11 फ्लाइटें रद्द कर दी गयी़ कल भी कइ भी कइ विमानों को रद्द कर दिया गया था़ शुक्रवार को कोलकाता का एक विमान तो कोहरे की वजह से बागडोगरा एयरपोर्ट पर उतर ही नहीं पाया़ विमान को वापस कोलकाता लौटा दिया गया़ कल चार फ्लाइटें रद्द कर दी गयी थी़ आज कुल 12 में से 11 फ्लाइटें रद्द कर दी गयी़ इसमें भूटान के पारो का फ्लाइट भी शामिल है़ घने कोहरे ने सिलीगुड़ी तथा डुवार्स के बाजार से लेकर सड़क तक को ढ़क लिया है़ सड़क मार्ग से वाहनों की भी आवाजाही प्रभावित हुयी है़ दृश्यता कम होने की वजह से वाहनों की रफ्तार काफी कम है़ इसके अलावा दुर्घटाओं की आशंका भी बनी हुयी है़ जहां तक ट्रेन सेवाओं की बात है तो इस पर भी भारी असर पड़ा है़.

कामरूप एक्सप्रेस,उत्तर बंग एक्सप्रेस ब्रहमपूत्र मेल आदि ट्रेन देरी से चल रही है़ मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगले 24 घंटे तक राहत मिलने की कोइ संभावना नहीं है़ इस अवधि तक घना कोहरा छाया रहेगा़ इस बीच,डुवार्स के कइ इलाकों में बारिश होने की भी खबर है़ हासीमारा,जयगांव,कुमारग्राम तथा कालचीनी इलाके में बारिश हुयी है़ कइ स्थानों पर बर्फ भी गिरे है़ एक ट्रक चालक मो़ रवि ने कहा कि कोहरे की वजह से गाड़ी चलाने में परेशानी हो रही है़ वह अधिकतम 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ही गाड़ी चला पा रहा है़ धूपगुड़ी रेलवे स्टेशन के मैनेजर मनोज सिंह का कहना है कि कोहरे के वजह से ट्रेन चालक को देखने में परेशानी हो रही है़ 100 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से चलने वाली ट्रेन 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से चल रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें