सब्जी-फल विक्रेताओं ने दिया रक्तदान का संदेश

सिलीगुड़ी. शहर के 11 नंबर वार्ड के विधान मार्केट के खुदीरामपल्ली के सब्जी-फल विक्रेताओं ने रक्तदान करके लोगों को रक्तदान का संदेश दिया. दार्जिलिंग जिला वेजिटेबल एंड फ्रूट्स हॉकर्स यूनियन के बैनर तले एवं वेस्ट बंगाल वालेन्ट्री ब्लड डोनर्स फोरम, सिलीगुड़ी के सहयोग से आयोजित इस रक्तदान शिविर का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि मेयर अशोक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 2:27 AM

सिलीगुड़ी. शहर के 11 नंबर वार्ड के विधान मार्केट के खुदीरामपल्ली के सब्जी-फल विक्रेताओं ने रक्तदान करके लोगों को रक्तदान का संदेश दिया. दार्जिलिंग जिला वेजिटेबल एंड फ्रूट्स हॉकर्स यूनियन के बैनर तले एवं वेस्ट बंगाल वालेन्ट्री ब्लड डोनर्स फोरम, सिलीगुड़ी के सहयोग से आयोजित इस रक्तदान शिविर का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि मेयर अशोक भट्टाचार्य ने किया.

श्री भट्टाचार्य ने रक्तदाता सब्जी-फल विक्रेताओं का हौसला बढ़ाया. हॉकर्स यूनियन के जिला सचिव महादेव साहा ने बताया कि शिविर से कुल 34 यूनिट रक्त इकट्ठा किया गया. इसे उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के ब्लड बैंक में जमा करा दिया गया है.

वहीं, स्वास्थ्य जांच शिविर में 72 मरीजों की जांच की गयी और जरूरत के अनुसार मरीजों को मुफ्त में दवाइयां भी दी गयीं. उन्होंने बताया कि शिविर को सफल बनाने में ब्लड डोनर्स फोरम के सोमनाथ चटर्जी, समाजसेविका श्रद्धा गोयल के अलावा हॉकर्स यूनियन के सभी सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही.

Next Article

Exit mobile version