दो मंजिले मकान का हिस्सा गिरा, एक की मौत, एक घायल
हुगली. विशाल व प्राचीन मकान का एक हिस्सा रविवार को गिर जाने से एक वृद्ध की मौत हो गयी, जबकि उसकी बहन को गंभीर हालत में चुंचुड़ा सदर इमामबाड़ा अस्पताल में दाखिल किया गया है. घटना हुगली-चुंचुड़ा नगरपालिका के 23 नंबर वार्ड के कामारपाड़ा इलाके की है. लंबे समय से उस मकान की दूसरी मंजिल […]
लंबे समय से उस मकान की दूसरी मंजिल पर असित घोष चौधरी (86) और उनकी बहन आरती घोष चौधरी (75) रहते हैं. आरती नगरपालिका के पूर्व वाइस चेयरमैन भी रह चुकी हैं. तड़के जोरदार आवाज से लोगों की नींद टूट गयी. लोगों ने देखा कि असित जिस हिस्से के कमरे में रहते थे, वह पूरी तरह गिर गया है.
स्थानीय नागरिकों ने तत्काल पुलिस और दमकल विभाग को सूचित किया और साथ ही साथ मलबे में दबे भाई-बहन को बाहर निकाला. दोनों को अस्पताल पहुंचाये जाने पर चिकत्सकों ने असित को मृत घोषित कर दिया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि मकान के निकट ही फ्लैट निर्माण के लिए नींव खोदी जा रही थी. इस कारण मकान गिर गया. घटना की सूचना पाकर चुंचुड़ा के विधायक असित मजूमदार और पालिका के चेयरमैन गौरीकांत मुख़र्जी घटनास्थल पहुंचे. असित मजूमदार और गौरीकांत मुख़र्जी ने कहा कि मकान धरासायी होने के कारणों की जांच के निर्देश दिये गये हैं. दोषी पाये गये लोगों के खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई की जायेगी.