नांटू पाल व दीपा विश्वास ने ली शपथ
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम उपचुनाव के विजयी उम्मीदवार, तृणमूल के नांटू पाल और वाममोरचा की दीपा विश्वास ने सोमवार को सिलीगुड़ी नगर निगम में शपथ ली. सिलीगुड़ी के एडीएम पीटी शेर्पा ने दोनों को शपथ दिलवायी. वार्ड 11 के पार्षद नांटू पाल ने बताया कि वार्ड 11 में विभिन्न समस्या है, हमें इनके लिए कार्य […]
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम उपचुनाव के विजयी उम्मीदवार, तृणमूल के नांटू पाल और वाममोरचा की दीपा विश्वास ने सोमवार को सिलीगुड़ी नगर निगम में शपथ ली.
सिलीगुड़ी के एडीएम पीटी शेर्पा ने दोनों को शपथ दिलवायी. वार्ड 11 के पार्षद नांटू पाल ने बताया कि वार्ड 11 में विभिन्न समस्या है, हमें इनके लिए कार्य करना होगा.
वाममोरचा की दीपा विश्वास ने बताया कि पिछले चार साल से वार्ड 31 पार्षद विहीन था. यहां समस्याओं का अंबार है. मुझे कम समय में अधिक से अधिक काम करना होगा. शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर मेयर गंगोत्री दत्ता, उप मेयर सविता देवी अग्रवाल, एमआईसी और सभी पार्षद उपस्थित थे.