डेमोक्रेटिक फ्रंट ने हर्क बहादुर को दिया न्योता
साथ मिलकर काम करने की अपील विधानसभा चुनाव पर भी बनेगी संयुक्त रणनीति दार्जिलिंग : पहाड में गणतंत्र की बहाली हेतु डेमोक्रेटिक फ्रंट ने विधायक डा़ हर्क बाहादुर छेत्री से एक साथ मिलकर काम करने का निर्णय किया है़ यहा जानकारी डेमोक्रेटिक फ्रंट के प्रवक्ता शंखरहांग सुब्बा ने दी है़ विशेष बातचीत के क्रम में […]
साथ मिलकर काम करने की अपील
विधानसभा चुनाव पर भी बनेगी संयुक्त रणनीति
दार्जिलिंग : पहाड में गणतंत्र की बहाली हेतु डेमोक्रेटिक फ्रंट ने विधायक डा़ हर्क बाहादुर छेत्री से एक साथ मिलकर काम करने का निर्णय किया है़ यहा जानकारी डेमोक्रेटिक फ्रंट के प्रवक्ता शंखरहांग सुब्बा ने दी है़ विशेष बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा कि पहाड़ में गणतंत्र की स्थापना को लेकर फ्रंट का गठन हुआ है़
इस फ्रंट में अभी तक गोरामुमो,क्रामाकपा,गोर्खालीग ओर सिक्किम दार्जीलिग एकीकरण मंच शामिल हैं.इस मामले को लेकर उन्होंने तृणमूल कांग्रेस व हिल कांग्रेस से भी संपर्क किया है़ इसके साथ ही उन्होंने भाजपा को भी पत्र लिखने की योजना बनायी है़ श्री सुब्बा ने आगे कहा विधायक हर्क बाहादुर छेत्री पहाड में परिवर्तन की बात कर रहे हैं और 31 जनवरी को उन्होंने राजनीति पार्टी बनाने की घोषणा की है़ इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुये वहलोग हर्क बाहादुर छेत्री के साथ मिलकर काम करने के लिये तैयार हैं.
उन्होंने कहा कि यदि हर्क बाहादुर छेत्री उनकी बातों को मानकर साथ काम करने के लिए तैयार होते हैं तो उनके साथ मिलकर विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार की जायेगी़ उन्होंने आगे कहा कि राज्य विधानसभा चुनाव पर विचार विमर्श करने के लिए 30 नवंबर को फ्रंट की बैठक होगी़