सौगात: अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, तैयार हो गया सौरया पार्क
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी शहर के निकट सालुगाड़ा में बन रहे सौरया सफारी पार्क के पहले चरण का निर्माण कार्य करीब-करीब पूरा हो चुका है. अब बस इस पार्क को सजाने-संवारने की तैयारी चल रही है. सिलीगुड़ी ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तर बंगाल में यह पहला सफारी पार्क होगा. कुल 300 करोड़ रुपये के निवेश से सफारी […]
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी शहर के निकट सालुगाड़ा में बन रहे सौरया सफारी पार्क के पहले चरण का निर्माण कार्य करीब-करीब पूरा हो चुका है. अब बस इस पार्क को सजाने-संवारने की तैयारी चल रही है. सिलीगुड़ी ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तर बंगाल में यह पहला सफारी पार्क होगा.
कुल 300 करोड़ रुपये के निवेश से सफारी पार्क के पहले चरण का काम संपन्न हो गया है. 600 एकड़ वन क्षेत्र में इस पार्क को बनाया गया है. वन विभाग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पार्क में तरह-तरह के जंगली जानवर एवं पक्षी आम लोग देख सकेंगे. पहले ही 104 हिरणों को यहां रख दिया गया है. इसके अलावा कई गैंडे भी मंगा लिये गये हैं. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 21 जनवरी को इस पार्क का उद्घाटन करेंगी. मुख्यमंत्री के इस आगमन को लेकर यहां प्रशासनिक तथा पुलिस तत्परता काफी तेज हो गई है. ममता बनर्जी के आगमन को देखते हुए सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये जा रहे हैं. जलपाईगुड़ी की डीएम पृथा सरकार तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने मंगलवार को इस पार्क का जायजा लिया. अधिकारियों ने वहां एक समीक्षा बैठक भी की. इस पार्क को फिलहाल आम लोगों के लिए बंद रखा गया है. यहां उल्लेखनीय है कि हर वर्ष ही सौरया पार्क में पिकनिक मनाने वालों की भारी भीड़ रहती थी. इस वर्ष सफारी पार्क के निर्माण की वजह से सौरया पार्क को आम लोगों के लिए बंद रखा गया है.
आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पूरे सफारी पार्क का काम तीन चरणों में पूरा होगा. प्रथम चरण का उद्घाटन होने के बाद इस पार्क को आम लोगों के लिए खोल दिया जायेगा. इस पार्क का सबसे मुख्य आकर्षण जंगल सफारी होगा. पार्क में आने वाले लोग हाथी की पीठ पर सवार होकर जंगली इलाकों का लुफ्त उठा सकेंगे. आधिकारिक सूत्रों ने आगे बताया कि पूरे 10 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैले इस पार्क से जंगली हाथियों को घने वन क्षेत्र में खदेड़ दिया गया है.
जंगली हाथी पार्क के अंदर प्रवेश कर किसी को नुकसान न पहुंचायें, इसके लिए पूरे 10 किलोमीटर इलाके की इलेक्ट्रोनिक घेराबंदी की गई है. जंगल सफारी के लिए पार्क में पालतू हाथियों को लाया जायेगा. पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों का कहना है कि एक बार इस पार्क के उद्घाटन के बाद सिलीगुड़ी में पर्यटन के कारोबार को काफी अधिक बढ़ावा मिलेगा. जंगली क्षेत्र में पर्यटन के इच्छुक पर्यटक अब तक डुवार्स चले जाते थे. अब देशी-विदेशी पर्यटक इस पार्क का सैर करने भी आयेंगे.
क्या कहते हैं संयुक्त पर्यटन निदेशक
पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक सुनील अग्रवाल का कहना है कि सौरया सफारी पार्क के उद्घाटन के बाद सिलीगुड़ी में पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा. श्री अग्रवाल ने कहा कि अब तक बाहर से आने वाले पर्यटक सिलीगुड़ी का इस्तेमाल ट्रांजिट प्वाइंट के रूप में करते रहे हैं. पर्यटक सिलीगुड़ी आकर दार्जिलिंग अथवा गंगतोक चले जाते हैं. सिलीगुड़ी पर्यटक कम ही रूकते हैं. सौरया सफारी पार्क के उद्घाटन के बाद दार्जिलिंग तथा गंगतोक जाने वाले पर्यटक सिलीगुड़ी में भी रूकेंगे. श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि इस पार्क का निर्माण उत्तर बंगाल के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.