रेड रोड कांड: अन्य राज्यों में कोलकाता पुलिस की टीम भेजने की तैयारी, मो. सोहराब के बेटों की तलाश तेज

कोलकाता. गणतंत्र दिवस परेड के पूर्वाभ्यास के दौरान तेज गति से ऑडी कार के धक्के में वायुसेना के जवान की मौत के मामले में राजद के पूर्व विधायक मोहम्मद सोहराब के दो बेटों अंबिया सोहराब और संबिया सोहराब की तलाश तेज कर दी गयी है. सूत्रों के अनुसार पुलिस की टीम को कोलाघाट के अलावा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2016 1:27 AM
कोलकाता. गणतंत्र दिवस परेड के पूर्वाभ्यास के दौरान तेज गति से ऑडी कार के धक्के में वायुसेना के जवान की मौत के मामले में राजद के पूर्व विधायक मोहम्मद सोहराब के दो बेटों अंबिया सोहराब और संबिया सोहराब की तलाश तेज कर दी गयी है. सूत्रों के अनुसार पुलिस की टीम को कोलाघाट के अलावा बिहार व अन्य कुछ राज्यों में भी भेजा गया है.

बताया जा रहा है कि घटना के बाद छह नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित किसी ढाबा के निकट से अंबिया ने अन्य किसी व्यक्ति के फोन से अपने एक मित्र को फोन किया था. उस मित्र से पूछताछ के बाद पुलिस को अन्य कुछ तथ्य हाथ लगे हैं. कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) देवाशीष बोराल ने बताया कि इस मामले में शहनवाज खान उर्फ सानू नामक एक युवक का नाम सामने आया है.

इसकी वजह है कि विगत गुरुवार को सानू की भाभी प्रियंका खान की ओर से पुलिस में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी गयी है. सानू अंबिया और संबिया का मित्र है. शिकायत के अनुसार रेड रोड इलाके में हुई घटना के बाद से ही सानू का पता नहीं चल पा रहा है. उसके परिजनों के साथ अंतिम बातचीत फोन पर हुई थी, जिसमें उसने कहा था कि वह कोलाघाट में है. कथित तौर पर सानू ने परिजनों को बताया कि ऑडी कार संबिया चला रहा था. सानू और अन्य एक मित्र पीछे किसी दूसरे वाहन पर सवार थे. सानू बऊबाजार विस्फोट कांड के मूल साजिशकर्ता राशिद खान के एक रिश्तेदार का पुत्र है. ऑडी कार के पीछे अन्य किसी वाहन की बात को लेकर संशय की स्थिति है. ऑडी कार कौन चला रहा था? इसकी पुष्टि भी नहीं हो पायी है. पुलिस अधिकारी ने कहा है कि शिकायत की जांच की जा रही है.

शिकायत की पुष्टि के लिए पुलिस की एक टीम कोलाघाट भी गयी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को भी अंबिया और संबिया के कुछ ठिकानों पर पुलिस ने छापेमारी की. इनमें इनका ससुराल भी बताया जा रहा है. ध्यान रहे कि विगत गुरुवार को भी मोहम्मद सोहराब और उनके बेटों के जोड़ासांकू के तीन ठिकानों व किड स्ट्रीट के दो ठिकानों पर छापेमारी की गयी थी. घटना के बाद सोहराब पुत्रों के एटीएम कार्ड द्वारा दो बार कुछ रुपये लिये जाने की बात भी सामने आयी है. रुपये किस इलाके के एटीएम मशीन से निकाले गये थे, जांच की वजह से पुलिस अधिकारी इस बात का उजागर नहीं करना चाह रहे हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार संबिया सोहराब के अलावा सानू का पासपोर्ट भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version