सत्ता में आते ही सलाखों के पीछे होंगे ममता के भ्रष्ट नुमाइंदे
धमकी. तृणमूल के नेता-मंत्रियों को वाम मोरचा की चेतावनी वाममोरचा की बैठक के बाद की प्रेस कान्फ्रेंस सिलीगुड़ी : बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी तृणमूल सरकार के नेता-मंत्रियों को वाम मोरचा ने चेतावनी देते हुए कहा है कि बंगाल की सत्ता में वाम मोरचा को आने से कोई नहीं रोक सकता. सत्ता संभालते ही […]
धमकी. तृणमूल के नेता-मंत्रियों को वाम मोरचा की चेतावनी
वाममोरचा की बैठक के बाद की प्रेस कान्फ्रेंस
सिलीगुड़ी : बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी तृणमूल सरकार के नेता-मंत्रियों को वाम मोरचा ने चेतावनी देते हुए कहा है कि बंगाल की सत्ता में वाम मोरचा को आने से कोई नहीं रोक सकता. सत्ता संभालते ही सबसे पहले ममता सरकार के भ्रष्ट नुमाइंदों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जायेगा और जेल में ही उन्हें झुलसा दिया जायेगा. यह जोरदार चेतावनी वाम मोरचा के वरिष्ठ नेता व सिलीगुड़ी के मेयर अशोक भट्टाचार्य ने मीडिया के सामने दी है.
शनिवार को हिलकार्ट रोड स्थित जिला पार्टी मुख्यालय अनिल विश्वास भवन में वाम मोरचा की एक महत्त्वपूर्ण बैठक के बाद प्रेस-वार्ता को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि देश के कई बड़े घोटालों में से एक चिटफंड घोटाला में बंगाल के जनता की खून-पसीना की कमाई की करोड़ों की रकम विभिन्न कंपनियों के साथ सांठ-गांठ कर ममता सरकार के नेता-मंत्री हजम कर गये. ममता सब कुछ जानते हुए भी आरोपी नेता-मंत्रियों को बचाने की राजनीति कर रही हैं.
श्री भट्टाचार्य ने मीडिया के मार्फत जनता को आश्वासन देते हुए कहा कि सत्ता में जैसे ही वाम मोरचा आयेगा, हजम की गयी रकम की पाई-पाई वसूली की जायेगी और उसे लौटाया भी जायेगा. उन्होंने कहा कि चिटफंड घोटाला ही नहीं, बल्कि एसजेडीए घोटाला, राशन घोटाला, टेट घोटाला, सिलीगुड़ी नगर निगम में 4जी केबल घोटाला आदि में लिप्त किसी भी राजनीतिक पार्टी के नेता-मंत्री-विधायक व सरकारी अमले को बख्शा नहीं जायेगा.