महिलाओं के लिए लगेगा सबला मेला

मालदा : स्व निर्भर समूह की महिलाओं की कला के प्रति रुझान बढ़ाने व आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए के लिए मालदा में ‘सबला मेला ‘शुरू होने जा रहा है. मेला 21 दिसंबर से 26 दिसंबर तक चलेगा. सदर महकमा शासक नंदिनी सरस्वती ने कहा कि राज्य स्वनिर्भर समूह कार्यालय की ओर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2013 6:15 AM

मालदा : स्व निर्भर समूह की महिलाओं की कला के प्रति रुझान बढ़ाने व आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए के लिए मालदा में ‘सबला मेला ‘शुरू होने जा रहा है. मेला 21 दिसंबर से 26 दिसंबर तक चलेगा. सदर महकमा शासक नंदिनी सरस्वती ने कहा कि राज्य स्वनिर्भर समूह कार्यालय की ओर से 21 दिसंबर से सबला मेला का आयोजन किया जायेगा.

रोजाना दोपहर दो बजे से रात आठ बजे तक मेला चलेगा. मेले के लिए दो जगह चयनित किया गया है. जिसमें मालदा शहर के वृंदावनी मैदान व डीएसए मैदान शामिल है. मेले में 25 स्टाल लगाये जायेंगे. बैंक सेवा भी उपलब्ध होगी. जिले के विभिन्न प्रांत से स्वनिर्भर समूह की महिलाओं को अपने हाथों से तैयार विभिन्न सामग्रियों को मेले में बेचने का अवसर मिलेगा.

सबला मेले में बंग्ला नाटक, बाउल संगीत, गंभीरा समेत विभिन्न सांस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. सबला मेले के लिए राज्य सरकार छह लाख रुपये आवंटत करेगी.

Next Article

Exit mobile version