10 हजार के लिए ससुराल वालों ने गृहवधू की हत्या की

मालदा : ससुरालवालों के खिलाफ एक गृहवधू की पीट कर हत्या का आरोप लगा है. मृत गृहवधू का नाम सारीफान बीबी (25) है. मृतका के पिता तैमुर हुसैन ने दामाद अलीम शेख समेत ससुरालवालों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज की है. घटना कालियाचक थाना के चरबाबपुर गांव की है. वैष्णवनगर थाना के कुंभीरा गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2013 6:16 AM

मालदा : ससुरालवालों के खिलाफ एक गृहवधू की पीट कर हत्या का आरोप लगा है. मृत गृहवधू का नाम सारीफान बीबी (25) है. मृतका के पिता तैमुर हुसैन ने दामाद अलीम शेख समेत ससुरालवालों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज की है. घटना कालियाचक थाना के चरबाबपुर गांव की है.

वैष्णवनगर थाना के कुंभीरा गांव की सरीफान बीबी के साथ चरबाबुपुर गांव के अलीम शेख की शादी दो साल पहले हुई थी. अलीम पेशे से मजदूर है. गृहवधू के पिता तैमुर शेख का कहना है विगत बुधवार को उसके ससुराल के लोग मायके से 10 हजार रूपये लाने के लिए दबाव दे रहे थे. रुपये देने से इंकार करने पर उनकी बेटी को बांस व लोहे के रड से पिटाई की गयी.

बुधवार रात को सरीफान बीबी को खने से लथपथ हालत में कालियाचक बेदराबाद ग्रामीण अस्पताल में भरती कराया गया. आज मालदा मेडिकल कॉलज व अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस के अनुसार अभियुक्त फरार है. उन्हें तलाशा जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version