सिलीगुड़ी: प्रधान नगर थाना क्षेत्र के जंक्शन इलाके से सांप के विष के गिरफ्तार तस्करों ने सीआइडी के रिमांड पर लिये गये अभियुक्तों ने दो और नामों का आज खुलासा किया.
इस संबंध में सीआइडी के एसपी मेराज खालिद ने बताया कि इन दोनों लोगों की गिरफ्तारी होगी. जिन्होंने इन तस्करों को तस्करी करने के लिए कोबरा का विष दिया था.इसके बाद दूध का दूध व पानी का पानी हो जायेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि इसमें किसी छोटें गिरोह को हाथ नहीं लग रहा हैं. इस तस्करी के पीछे किसी बड़े अंतरराट्रीय गिरोह का ही हाथ है. पर जांच के बाद ही सही पता चलेगा.
मालूम हो कि सीआइडी की टीम ने नाटकीय अंदाज में रविवार की देर शाम सिलीगुड़ी जंक्शन इलाके से, विशेष अभियान चला कर कोबरा सांप के विष के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया था. जब्त कोबरा के विष की कीमत भारतीय बाजार में 80 लाख रुपये आंकी गयी थी. जबकी अंतरराष्ट्रीय बाजर में उसकी कीमत करोड़ों में आंकी गयी हैं.