लंबी छुट्टी के बाद मंत्री गौतम देव ने संभाला दफ्तर
सिलीगुड़ी. लंबी छुट्टी के बाद कोलकाता से लौटकर उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने सोमवार को अपना दफ्तर संभाला. सिलीगुड़ी के मल्लागुड़ी स्थित उत्तर बंगाल विकास मंत्रालय के विवेकानंद भवन में अपने दफ्तर में मंत्री पूर्व निर्धारित समय के तहत ठीक 12 बजे पहुंचे और दो महीने के काम-काज का जायजा लिया. इस दौरान […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
January 19, 2016 1:28 AM
सिलीगुड़ी. लंबी छुट्टी के बाद कोलकाता से लौटकर उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने सोमवार को अपना दफ्तर संभाला. सिलीगुड़ी के मल्लागुड़ी स्थित उत्तर बंगाल विकास मंत्रालय के विवेकानंद भवन में अपने दफ्तर में मंत्री पूर्व निर्धारित समय के तहत ठीक 12 बजे पहुंचे और दो महीने के काम-काज का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों के कई अधिकारियों के साथ घंटों बैठक की. मंत्री ने परिवहन विभाग के रोड ट्रांसपोर्ट ऑफिसर (आरटीओ), जिला स्कूल निरीक्षक (डीआइ), सूचना-प्रसार व संस्कति विभाग के अतिरिक्त निदेशक, लॉ कर्लक एसोसिएशन व अन्य विभागों के अधिकारी एवं प्रतिनिधियों के साथ लगातार दो घंटे तक अलग-अलग बैठक की.
बैठक के दौरान मंत्री ने दो महीने के दौरान हुए विकास कार्यों का पूरा ब्यौरा लिया और विभिन्न योजनाओं को लेकर भावी रूपरेखा का खाका तैयार किया. साथ ही मंत्री ने अधिकारियों को कई जरूरी निर्देश भी दिये. दो घंटे की इस लंबी बैठक के बावजूद सिलीगुड़ी नगर निगम के कमिश्नर व सचिव ने मंत्री के सामने हाजरी नहीं लगायी. मंगलवार को मंत्री सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में रोगी कल्याण समिति एवं फूलबाड़ी स्थित मिनी सचिवालय उत्तरकन्या में पीडब्ल्यूडी, पर्यटन, वन विभाग, सिंचाई, खाद्य दफ्तर एवं अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. इस समीक्षा बैठक में मंत्री उत्तर बंगाल के सातों जिलों के अधिकारियों की क्लास लेंगे. विदित हो कि मंत्री गौतम देव दो महीने से ह्रदय रोग से पीड़ित थे. नवंबर महीने में गुड़गांव के एक अस्पताल में उनकी बायपास सर्जरी हुई थी और ऑपरेशन के बाद कोलकाता के अपने फ्लैट में आराम फरमा कर रविवार को ही सिलीगुड़ी लौटे.
मंत्री का दावा, कई परियोजनाओं को जल्द पहनाया जायेगा अमलीजामा
दो घंटे की लंबी बैठक के बाद मीडिया के सामने मंत्री गौतम देव ने दावा करते हुए कहा कि जल्द ही कई परियोजनाओं को अमलीजामा पहनाया जायेगा. इन्हें चालू करने के लिए द्रुतगति से जरूरी औपचारिकताएं पूरी की जा रही है. श्री देव ने कहा कि दो महीने के दौरान उत्तर बंगाल में कई विकास कार्य पूरे हुए हैं. सिलीगुड़ी एवं डाबग्राम-फूलबाड़ी इलाके का सौंदर्यीकरण किया गया है. सिलीगुड़ी शहर के प्रमुख सड़कों के फुटपाथ पर टाइल्स बिछाये गये हैं. अन्य स्थानों पर भी टाइल्स बिछाने का काम युद्धस्तर पर जारी है. जलास प्राथमिक विद्यालय को सरकारी मान्यता दिलाने की कवायद शुरू कर दी गयी है. इसके लिए स्कूल इंस्पेक्टर को औपचारिकताएं जल्द पूरी करने के लिए कहा गया है. अब-तक यह स्कूल स्थानीय ग्रामीणों द्वारा ही संचालित हो रहा था. कई पक्के सेतु एवं पक्का सड़क का काम भी जल्द शुरू होगा.
चर्च रोड और चनापट्टी के सड़क की बढ़ेगी चौड़ाइ
मंत्री गौतम देव ने मीडिया के मार्फत सिलीगुड़ी की जनता को अग्रिम सूचना देते हुए कहा कि शहर के दो प्रमुख सड़क सेवक रोड व हिलकार्ट रोड पर वाहनों का दबाव कम करने के लिए चर्च रोड एवं मेयर के छह नंबर वार्ड के चनापट्टी सड़क को चौड़ा किया जायेगा. इसके तहत दोनों सड़कों को 10 मीटर तक चौड़ा किया जायेगा. श्री देव ने कहा कि सड़क चौड़ीकरण का काम 10 फरवरी से शुरू हो जायेगा.