19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भवैया गीत प्रतियोगिता के निर्णायकों पर लगा पक्षपात का आरोप

सिलीगुड़ी. ब्लॉक स्तर पर आयोजित भवैया गीत प्रतियोगिता के जजों पर पक्षपात करने का आरोप लगा है़ यह आरोप उत्तर बंगाल तराइ लोक सांस्कृतिक सोसाइटी ने लगाया है. सोसायटी के अध्यक्ष अमर चंद सिंह ने विजयी प्रतियोगियों के साथ निकाले गए प्रतियोगियों की फिर से टक्कर कराने की चुनौती दी़ वह यहां एक संवाददाता सम्मेलन […]

सिलीगुड़ी. ब्लॉक स्तर पर आयोजित भवैया गीत प्रतियोगिता के जजों पर पक्षपात करने का आरोप लगा है़ यह आरोप उत्तर बंगाल तराइ लोक सांस्कृतिक सोसाइटी ने लगाया है. सोसायटी के अध्यक्ष अमर चंद सिंह ने विजयी प्रतियोगियों के साथ निकाले गए प्रतियोगियों की फिर से टक्कर कराने की चुनौती दी़ वह यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे़ इसके साथ ही उन्होंने जजों द्वारा दिये गए विचार को सार्वजनिक करने की चुनौती दी.
उल्लेखनीय है कि ग्यारह जनवरी को सिलीगुड़ी महकमा के फांसीदेवा में ब्लॉक स्तर की भवैइया गीत प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था. इसे हर वर्ष राज्य सरकार आयोजित करती है. ब्लॉक स्तर से विजयी प्रतियोगी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होते हैं. राज्य में लोक संस्कृति को बचाये रखने के लिये इस प्रतियोगिता का आयोजन राज्य सरकार पिछले 27 वर्षों से करती आ रही है़ अब उत्तर बंगाल तराई लोक सांस्कृति सोसाइटी ने इस प्रतियोगिता के जजों की निष्पक्षता पर ही सवाल खड़ा कर दिया है. इस वर्ष इस प्रतियोगिता को दो वर्गों दरिया व चटका में बांटा गया था.
अमर चंद्र सिंह ने आगे कहा कि प्रतियोगिता में करीब 77 प्रतियोगी शामिल हुये थे. जजों ने उन लोंगो प्रथम घोषित किया है जिन्हें यह तक पता नहीं कि मंच पर उन्होंने दरिया प्रस्तुत किया है या फिर चटका. उन्होंने बताया कि जिस प्रतियोगी ने मंच पर चटका प्रस्तुत वह दरिया विभाग में प्रथम स्थान प्राप्त गया़ इसी तरह से जिसने मंच पर दरिया गान की प्रस्तुति दी वह चटका विभाग में प्रथम रहा़ सोसाइटी की ओर से प्रतियोगिता की निष्पक्ष जांच कराने की मांग प्रशासन से करते हुये दोषी जजों के विरूद्ध कानूनी कार्यवायी की मांग भी की गयी है.
दूसरी तरफ निर्णायकों की टीम में शामिल संगीता राय ने इन आरोपों का खंडन किया है. उनका कहना है कि उन्होंने व अन्य एक जज शहनाज प्रमाणिक ने प्रतियोगियों के प्रदर्शन पर निर्णय दिया है़ एक अन्य जज शहनाज प्रमाणिक ने भी प्रतियोगियों के साथ किसी भी तरह के पक्षपात से इंकार किया है. उन्होंने भी जां की मांग की और कहा कि जांच के बाद सब कुछ साफ हो जायेगा. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में हारने वाले दुखी रहते है़ विजेताओं को बेवजह विवाद में घसीटा जा रहा है़ जबकि पत्रकार सम्मेलन में उपस्थित विचरक मंडली की संगीता राय ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें