हिल कार्ट रोड हुआ ‘लाले-लाल’
सिलीगुड़ी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सिलीगुड़ी आने को चौबीस घंटे पहले शहर में वाम मोरचा ने अपनी ताकत दिखाइ है़ उत्तर बंगाल विकास मंत्रालय (एनबीडीडी) अभियान के दौरान वाम मोरचा (वाम) ने सिलीगुड़ी में शक्ति प्रदर्शन किया. बुधवार को इस अभियान में कॉमरेडों की भारी भीड़ थी़ लाल पताकों से हिल कार्ट रोड ‘लाले-लाल’ हो […]
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने ‘तृणमूल हटाओ, बंगाल बचाओ’ का जोरदार नारा दिया. प्रदर्शनकारियों के अगुवा नेता अशोक भट्टाचार्य हजारों समर्थकों को देख काफी उत्साहित हो उठे और कहा कि ममता की भ्रष्ट सरकार को बंगाल से उखाड़ फेंकने के लिए बंगाल की जनता काफी तत्पर दिखायी दे रही है. श्री भट्टाचार्य ने ममता को चेतावनी देते हुए कहा कि मात्र और तीन महीना इंतजार करें, बंगाल की सत्ता पर वाम मोरचा का ही शासन होगा. वाम मोरचा के दार्जिलिंग जिला के संयोजक जीवेश सरकार ने पुलिस प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि वाम मोरचा आज एनबीडीडी अभियान के तहत मंत्रालय में तोड़-फोड़ करने नहीं बल्कि उत्तर बंगाल की जनता की आवाज बुलंद करने और शांतिपूर्वक जनतांत्रिक आंदोलन करने पहुंची थी. लेकिन मंत्रालय से काफी पहले ही सभी को लोहे के बेरिकेट से रोक देना, यह साबित करता है कि वाम मोरचा की ताकत देख केवल तणमूल ही नहीं बल्कि पुलिस प्रशासन का भी होश उड़ गया है.
श्री सरकार ने कहा कि कोई चाहे जितनी भी जोर-आजमाइश कर ले, लेकिन जनता की आवाज को पुलिस और सरकार रोक नहीं सकती. वाम मोरचा मात्र पांच वर्षों की ममता राज की श्रमिक – जन विरोधी नीतियों, अहिंसा, अत्याचार, अराजकता के विरूद्ध लगातार आंदोलन करेगी.