19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीदी आज देंगी 25 हजार छात्र-छात्राओं को साइकिल

सिलीगुड़ी. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को अपनी महत्त्वाकांक्षी ‘सबुज साथी’ परियोजना के तहत यहां साइकिल वितरण करेंगी. इसके तहत वह सिलीगुड़ी महकमा क्षेत्र के सरकारी स्कूलों के 25 हजार छात्र-छात्राओं को साइकिल प्रदान करेंगी. इसके लिए सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र के 10 हजार और सिलीगुड़ी महकमा क्षेत्र के 15 हजार छात्र-छात्राओं को चिह्नित […]

सिलीगुड़ी. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को अपनी महत्त्वाकांक्षी ‘सबुज साथी’ परियोजना के तहत यहां साइकिल वितरण करेंगी. इसके तहत वह सिलीगुड़ी महकमा क्षेत्र के सरकारी स्कूलों के 25 हजार छात्र-छात्राओं को साइकिल प्रदान करेंगी. इसके लिए सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र के 10 हजार और सिलीगुड़ी महकमा क्षेत्र के 15 हजार छात्र-छात्राओं को चिह्नित किया गया है. इसके मद्देनजर सिलीगुड़ी में राज्य सरकार की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है. शहर में छात्र-छात्राओं की साइकिल रैली भी निकाली जायेगी.

चंपासारी स्थित श्री गुरु विद्या मंदिर के मैदान में छात्र-छात्राओं को साइकिल प्रदान की जायेगी और चंपासारी मोड़ पर बने विशाल मंच से ममता दीदी दोपहर एक बजे रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगी. रैली शहर के प्रमुख मार्गों हिलकार्ट रोड, एयरव्यू मोड़, सेवक मोड़, हाशमी चौक होते हुए कंचनजंघा स्टेडियम में पहुंचकर समाप्त होगी. दीदी इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए रविवार को पहाड़ से उतर गयीं. रविवार की रात वह सिलीगुड़ी के निकट सुकना के ‘कन्याश्री’ वन बंगले में बितायेंगी. सोमवार को वह कोलकाता के लिए बागडोगरा एयरपोर्ट से उड़ान भरेंगी.

इधर मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर सिलीगुड़ी मेट्रॉपोलिटन पुलिस की ओर से तगड़ा इंतजाम किया गया है. साथ ही ‘सबुज साथी’ परियोजना के तहत साइकिल रैली को लेकर भी ट्रैफिक पुलिस की ओर से शहर के मुख्य मार्गों पर वाहनों के रूट में परिवर्तन किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें