कड़ाके की ठंड से बचने के लिए आग सेक रहे थे, आग तापने के क्रम में आठ जले

मालदा. कड़ाके की ठंड से बचने के लिए आग तापने के क्रम में आठ लोग जलकर घायल हो गये हैं. मालदा में विभिन्न स्थानों पर इस तरह की घटना घटी है. सभी घायलों को इलाज के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के बर्न युनिट में भरती कराया गया है. दो शिशु सहित पांच लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2016 7:12 AM
मालदा. कड़ाके की ठंड से बचने के लिए आग तापने के क्रम में आठ लोग जलकर घायल हो गये हैं. मालदा में विभिन्न स्थानों पर इस तरह की घटना घटी है. सभी घायलों को इलाज के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के बर्न युनिट में भरती कराया गया है. दो शिशु सहित पांच लोगों की स्थिति आशंकाजनक बनी हुई है. पुलिस एवं मेडिकल कॉलेज सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दो घायल शिशु में से कुलसुन खातून (8) कालियाचक थाना के कमलपुर गांव की रहने वाली है, जबकि सोमेन र्मूमू (5) का घर ओल्ड मालदा थाने के पोपरा गांव में है.

रविवार की रात परिवार के लोगों के साथ आग तापने के क्रम में असावधानीवस दोनों जल गये. घायल छह महिलाओं के नाम लक्ष्मी किस्कू (25), घर हबीबपुर थाना के आकालपुर गांव, ब्यूटी बीबी (28), घर रतुआ थाना के लक्ष्मीघाट गांव, रूमी बीबी (18), पुकुरिया थाना कापीरगंज, आरती सिंह (40), घर इंगलिश बाजार थाना अंतर्गत कलमाबाड़ी गांव, रसीदा बीबी (18), घर इंगलिश बाजार थाना के मिलकी गांव एवं आलमपुर बीबी (50) घर पुकुरिया थाना अंतर्गत रामचन्द्रपुर गांव है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सभी घायल अकेले अथवा अपने परिवार वालों के साथ लकड़ी जलाकर आग सेक रहे थे. इसी क्रम में उनके कपड़े में आग लग गई. घटना के बाद घायलों के परिवार वालों ने ही उनको मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भरती कराया.

मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों का कहना है कि दो बच्चे तथा पांच महिलाएं पचास प्रतिशत से अधिक जल गई है. 72 घंटा बीतने के बाद भी इनके बारे में कुछ कहा जा सकता है. इस बीच, मालदा जिले में पिछले कुछ दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक यही स्थिति बने रहने की संभावना है. रविवार से ही आसमान में बादल है और घना कोहरा छाया हुआ है. शाम होने से पहले ही सड़कें सुनसान हो जाती है. तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच है. जिला शासक शरद द्विवेदी ने सभी बीडीओ को परिस्थिति पर नजर रखने के लिए कहा है.

Next Article

Exit mobile version