मालदा: जिलाशासक जी किरण कुमार ने मालदा बाजार का जायजा लिया. उन्होंने मालदा मर्चेट चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा लगाये गये आरोपों की जांच व समास्याओं के समाधान का आश्वासन दिया.
उल्लेखनीय है कि बीते छह मई को इंग्लिशबाजार नियंत्रित बाजार समिति की घोटालेबाजी को लेकर मालदा मर्चेट चेंबर ऑफ कॉमर्स ने जिलाशासक का दफ्तर घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया था. संगठन की ओर से 11 सूत्री मांगों के समर्थन में जिला शासक को एक ज्ञापन भी सौंपा गया.
इनमें से बाजार परिसर में पर्किंग जोन, आर्सेनिक मुक्त पेयजल की व्यवस्था व रात में पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था कराने की मांग गयी. साथ ही व्यवसायियों को जल्द ट्रेड लाइसेंस मुहैया कराने की मांग भी की गयी. इसी के तहत जिला शासक ने बाजार का परिदर्शन किया.
उन्होंने कहा कि व्यवसायियों को जल्द ट्रेड लाइसेंस दिलवाने के लिए पहल की जायेगी. उन्होंने कहा कि इंग्लिशबाजार नियंत्रित बाजार समिति की विकास के लिए उत्तरबंगाल पर्षद के पास दो करोड़ रुपये का एक प्रस्ताव भेजा जायेगा.