जलपाईगुड़ी: जलपाईगुड़ी शहर के रायकतपाड़ा इलाके के एक घर से पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया. मृतक की पहचान अतनु घोष (36) के रूप में हुई है. वह समाजपाड़ा इलाके के रहनेवाला था. प्राथमिक जांच-पड़ताल से पुलिस को यह मामला आत्महत्या का लग रहा है.
पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक के परिवारवालों का कहना है कि शादी के बाद से अतनु अपनी पत्नी के साथ रायकतपाड़ा में ससुराल में रहता था.
वह ठेकेदारी के काम के अलावा एक चिटफंड कंपनी से भी जुड़ा हुआ था. अतनु की पत्नी प्रतिमा देव ने कहा कि देर रात उसे घर में नहीं देख कर इधर-उधर तलाशना शुरू कर दिया. पास के एक कमरे से उन्हें छत से लटकता पाया गया. कोतवाली थाना के आइसी अभिजीत दास ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.