Advertisement
फेसबुक : तृणमूल नेता के खिलाफ पोस्ट पड़ी महंगी, हुआ गिरफ्तार
थाने में धारा 107 के तहत मामला दर्ज पुलिस ने कार्रवाई करने में दिखायी तत्परता जलपाईगुड़ी़ : दुख के समय नेताओं से मदद नहीं मिलती है़ सोशल मीडिया फेसबुक पर इतना भर लिख देना मालबाजार के 11 नंबर वार्ड के वाशिंदा रोहित पासी को महंगा पड़ गया़ पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और उन्हें […]
थाने में धारा 107 के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने कार्रवाई करने में दिखायी तत्परता
जलपाईगुड़ी़ : दुख के समय नेताओं से मदद नहीं मिलती है़ सोशल मीडिया फेसबुक पर इतना भर लिख देना मालबाजार के 11 नंबर वार्ड के वाशिंदा रोहित पासी को महंगा पड़ गया़
पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और उन्हें हवालात की हवा खानी पड़ी़ अंबिकेश महापात्र के बाद रोहित पासी ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्हें फेसबुक पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ कुछ पोस्ट करने पर हवालात की हवा खानी पड़ी है़ पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर यहां सनसनी फैली हुई है़ पुलिस की अति सक्रियता पर लोग सवालिया निशान लगा रहे हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, फेसबुक पर रोहित ने लिखा कि नेता लोग अपराधियों का तो साथ देते हैं, लेकिन दुख के समय आमलोगों के साथ खड़े नहीं होते़ हालांकि इस पोस्ट में किसी भी पार्टी अथवा किसी नेता का नाम नहीं है़
उसके बाद भी 11 नंबर वार्ड के तृणमूल पार्षद पुलिन गोलदार ने माल थाने में शिकायत दर्ज करा दी़ हालांकि तृणमूल नेता ने भी किसी के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज नहीं करायी़ पुलिस ने रोहित के फेसबुक पर यह बातें देखी और उसे गिरफ्तार कर लिया़ उसके खिलाफ धार 107 के तहत पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है़ इस संबंध में वार्ड पार्षद पुलिन गोलदार का कहना है कि फेसबुक पोस्ट को देखकर लगा कि उनके खिलाफ ही यह टिप्पणी की गयी है़
इसीलिए उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करा दी़ पुलिस सही काम कर रही है़ जो कानून में है,उसके अनुसार ही कार्रवाई की गयी है़ उनकी मानहानि हुई है़ किसी भी नेता को ऐसे बदनाम नहीं किया जा सकता़ इस मामले में रोहित का कहना है कि नेताओं के खिलाफ फेसबुक पर लाखों लोग टिप्पणी करते हैं. उन्होंने भी ऐसा किया, इसमें गलत क्या है़ यहां उल्लेखनीय है कि रोहित के बड़े भाई भी इलाके में तृणमूल समर्थक माने जाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement