20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल के दो गुटों के बीच संघर्ष, जमकर हुई गोलीबारी, चले बम

एक बच्चा हुआ शिकार, बुरी तरह से घायल मालदा : राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों के बीच संघर्ष की घटना घटी है. दोनों गुटों के बीच जमकर गोलीबारी हुई और बम भी फेंके गये. इस लड़ाई का शिकार एक सात वर्षीय बच्चे को होना पड़ा है. उसके कंधे में गोली लग गई […]

एक बच्चा हुआ शिकार, बुरी तरह से घायल
मालदा : राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों के बीच संघर्ष की घटना घटी है. दोनों गुटों के बीच जमकर गोलीबारी हुई और बम भी फेंके गये. इस लड़ाई का शिकार एक सात वर्षीय बच्चे को होना पड़ा है.
उसके कंधे में गोली लग गई है और बुरी तरह से घायल अवस्था में मालदा के एक नर्सिंग होम में भरती कराया गया है. शुक्रवार की देर शाम यह घटना कालियाचक थाना अंतर्गत यदुपुर ग्राम पंचायत के खट्टापाड़ा गांव में घटी. इस घटना के बाद से ही पूरे इलाके में तनाव का माहौल है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, खट्टापाड़ा गांव के रहने वाले तथा पेशे से कारोबारी अब्दुल शेख के एकमात्र पुत्र तौशिक इकबाल (7) को गोली लगी है. वह यहां एक निजी स्कूल में दूसरी कक्षा का छात्र है. खट्टापाड़ा स्टैंड के निकट स्थित अपने पिता की दुकान में वह आया हुआ था. घर लौटने के समय तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों के बीच हो रही गोलीबारी के बीच वह फंस गया.
इसी दौरान उसे गोली लग गई. गोलीबारी और बमबाजी की यह खबर मिलते ही कालियाचक थाना की पुलिस भी भारी संख्या में मौके पर पहुंची एवं स्थिति को नियंत्रित किया. घायल बच्चे के पिता अब्दुल शेख का कहना है कि अकबर मोमिन नाम के एक बदमाश ने उनके बेटे को गोली मारी है. उसी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी गई है. आरोपी अकबर मोमिन तृणमूल कांग्रेस से निकाले गये नेता जाकिर शेख का समर्थक है.
शाम को अचानक खट्टापाड़ा स्टैंड के पास तृणमूल के एक और बहिष्कृत नेता बकुल शेख के समर्थकों के साथ जाकिर गुट का संघर्ष हो गया. इसी क्रम में बच्चे को गोली लग गई. घटना के बाद व्यवसायियों ने धमाधम अपनी दुकानें बंद कर दीं. यहां उल्लेखनीय है कि बुधवार की रात खट्टापाड़ा स्टैंड के निकट ही तृणमूल समर्थक सादिक मोमिन (47) की हत्या कर दी गई थी.
वह जाकिर शेख का समर्थक था. इस मामले में बकुल शेख को प्रमुख आरोपी बनाया गया है. पुलिस का मानना है कि उसी घटना की वजह से संघर्ष की यह नयी घटना घटी है. पुलिस अधीक्षक प्रसुन्न बनर्जी का कहना है कि नवदा यदुपुर ग्राम पंचायत के खट्टापाड़ा इलाके में दो बदमाश गुटों के बीच संघर्ष की घटना हुई है. पूरे इलाके में पुलिस की तैनाती की गई है. बदमाशों को पकड़ने के लिए कालियाचक पुलिस अभियान चला रही है.
घायल बच्चे के स्वास्थ्य में सुधार
इस गोलीबारी में घायल बच्चे के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है और वह खतरे से बाहर है़ मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार बच्चा अब पूरी तरह से ठीक है़ वह चलफिर भी पा रहा है़ आज कइ लोग उससे मिलने आए और उसने सभी से बातचीत भी की़ इसके अलावा पुलिस अधिकारियों के सवालों का भी उसने जवाब दिया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें