आरोप: सात साल हो गये, पर नहीं हुई प्राथमिक विद्यालय शिक्षक नियुक्ति, आंदोलन पर उतरे परीक्षार्थी
सिलीगुड़ी. वर्ष 2009 की प्राथमिक विद्यालय शिक्षक नियुक्ति अभी तक नहीं हुई है. शिक्षा विभाग के इस रवैये से नाराज परीक्षार्थियों ने अब उसके खिलाफ मोरचा खोल दिया है. परीक्षार्थियों का कहना है कि अब जब तक शिक्षा विभाग नियुक्ति का आश्वासन लिखित रूप से नहीं देगा, तब तक लगातार आंदोलन चलेगा. जरूरत पड़ने पर […]
इसी तरह राज्य के अन्य जिलों में भी नियुक्ति होनी थी. आंदोलनकारियों में शामिल विश्वजीत घोष एवं नजरूल इस्लाम ने मंगलवार को बताया कि सिलीगुड़ी शिक्षा जिले से करीब ग्यारह सौ परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे. इसमें छूट प्राप्त श्रेणी में भी 110 परीक्षार्थी थे. आंदोलनकारियों ने बताया कि वर्ष 2009 में नियुक्ति का फॉर्म भरने के बाद परीक्षा वर्ष 2012 के दिसंबर माह में हुई. अब वर्ष 2016 चल रहा है.
सात साल हो गये, लेकिन अभी तक सिलीगुड़ी में नियुक्ति नहीं हुई है, जबिक अन्य जिलों में नियुक्तियां हो चुकी हैं.आंदोलनकारियों ने बताया कि जब तक शिक्षा विभाग की ओर से लिखित आश्वासन नहीं मिलता है, तब तक यह आंदोलन चलता रहेगा. जरूरत पड़ने पर अनशन पर भी बैठा जायेगा. नजरूल इस्लाम ने बताया कि पहले भी कई बार नियुक्ति को लेकर ज्ञापन दिया गया, धरना प्रदर्शन किया गया, लेकिन शिक्षा विभाग की ओर से कोई सुनवाई नहीं की गयी. इस बारे में बात करने के लिए सिलीगुड़ी जिला प्राथमिक विद्यालय निरीक्षक विजय लक्ष्मी पाल एवं चेयरमैन मुकुल कांति घोष से संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया.