अमित शाह से मिले विमल गुरूंग
सिलीगुड़ी: गोजमुमो प्रमुख विमल गुरूंग के नेतृत्व में गोरखा जन मुक्ति मोरचा के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा सांसद एसएस अहलुवालिया के साथ मंगलवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल में गोजमुमो के केंद्रीय महासचिव रोशन गिरी, केंद्रीय सहसचिव अनित थापा भी उपस्थित थे. इस मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने गोरखालैंड समेत […]
सिलीगुड़ी: गोजमुमो प्रमुख विमल गुरूंग के नेतृत्व में गोरखा जन मुक्ति मोरचा के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा सांसद एसएस अहलुवालिया के साथ मंगलवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल में गोजमुमो के केंद्रीय महासचिव रोशन गिरी, केंद्रीय सहसचिव अनित थापा भी उपस्थित थे. इस मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने गोरखालैंड समेत पांच मांगों को भाजपा अध्यक्ष के सम्मुख रखा. श्री शाह से मांग की गयी कि गयी वह गोरखालैंड के मुद्दे को सहानुभूतिपूर्वक देखते हुए इसके लिए उचित कदम उठायें. गृह मंत्रालय की कमिटी गठित करवायें.
जीटीए समझौते के अनुसार दार्जिलिंग पहाड़ में केंद्रीय विश्वविद्यालय का निर्माण यथाशीघ्र हो. इस बारे में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी कदम उठायें. गोरखा समुदाय की 11 जातियों भुजेल, गुरूंग, मंगर, नेवार, जोगी, खस, राई, सुनवार, थामी, याक्खा (देवान) और धिमाललाई को अखिल भारतीय स्तर पर केंद्रीय जनजाति का दरजा मिले. जीटीए समझौते के अनुसार पहाड़ में सैनिक स्कूल का निर्माण हो. साथ ही मल्टी सुपर स्पेशियलिटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की भी स्थापना हो.
प्रतिनिधमंडल ने भाजपा अध्यक्ष को पार्टी का वचन याद दिलाते हुए कहा कि भाजपा ने 2009 और 2014 के आम चुनाव में अपने घोषणापत्र में गोरखा और आदिवासी समुदायों से समय पर गोरखालैंड की मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का वादा किया था. अब भाजपा अपने इस वादे को निभाये.
प्रतिनिधिमंडल ने उनसे कहा कि गोरखाओं ने भारत की सुरक्षा और भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में अनेक बलिदान दिया है. स्वतंत्र भारत में भी गोरखाओं का योगदान का उल्लेखनीय है. लेकिन बंगाल सरकार गोरखाओं के योगदान का सम्मान करने की जगह उन्हें विदेशी, बाहरी, घुसपैठिया कहकर लांछित करती है. गोरखाओं के सम्मान के लिए जरूरी है कि उन्हें अपना अलग राज्य गोरखालैंड मिले. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने गोजमुमो के प्रतिनिधिमंडल को हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया.