बंद कमरे से वृद्ध दंपती का शव बरामद
कोलकाता. उत्तर 24 परगना जिले के घोला थाना अंतर्गत इंद्रपुरी इलाके के एक मकान से एक दंपती के शव मिलने से तनाव फैल गया. मृतकों के नाम कालीपद दास (75) और गीता दास (70) हैं. शव घर के अंदर थे और बाहर से दरवाजा बंद था. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने गला घोंट कर […]
शव पर गला घोंटने व जख्म के निशान मिले हैं. बताया जाता है कि सुबह काम पर आने के बाद नौकरानी साजिदा बीबी ने बाहर से घर के दरवाजे पर ताला लगा पाया. उसने बाहर से आवाज लगायी, लेकिन कोई उत्तर नहीं मिलने पर पड़ोसियों को इसकी सूचना दी. दरवाजा बाहर से बंद होने की वजह से खिड़की से झांक कर देखने पर वृद्ध दंपती को बिस्तर पर पड़ा पाया गया. इसकी सूचना घोला थाना की पुलिस को दी गयी. पुलिस ताला तोड़ कर घर के अंदर घुसी. दंपती के शव पर गला घाेंटने के निशान पाये गये हैं. इसके साथ दोनों के शव पर जख्म के निशान भी पाये गये हैं.
पुलिस को हत्या के पहले धक्का-मुक्की होने का भी प्रमाण मिला है. मकान की आलमारी और शोकेस के सामान इधर-उधर बिखरे पड़े थे. प्राथमिक तौर पर पुलिस का कहना है कि हत्या में वृद्ध दंपती का कोई परिचित भी शामिल हो सकता है. आलमारी से संपत्ति के कागजात लूटने की आशंका जतायी गयी है. हालांकि मकान से कोई भी कीमती सामान नहीं गायब हुआ है. वृद्धा के हाथ में सोने की चूड़ी जस की तस पायी गयी है.