एलआर बेरलिया फाउंडेशन और निस्वार्थ का साझा प्रयास, व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र में प्रमाण पत्र प्रदान समारोह

सिलीगुड़ी. सामाजिक संगठन ‘एलआर बेरलिया सोशल डवलपमेंट फाउंडेशन’ और ‘निस्वार्थ’ की संयुक्त पहल से वर्ष 2012 से सिलीगुड़ी से सटे खपड़ैल, माटीगाड़ा में एक निःशुल्क व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र चलाया जा रहा है, जिसका लक्ष्य बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना है. यह कहना है फाउंडेशन के चेयरमैन रामावतार बेरलिया का. वह रविवार को खपड़ैल में फाउंडेशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2016 7:19 AM
सिलीगुड़ी. सामाजिक संगठन ‘एलआर बेरलिया सोशल डवलपमेंट फाउंडेशन’ और ‘निस्वार्थ’ की संयुक्त पहल से वर्ष 2012 से सिलीगुड़ी से सटे खपड़ैल, माटीगाड़ा में एक निःशुल्क व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र चलाया जा रहा है, जिसका लक्ष्य बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना है. यह कहना है फाउंडेशन के चेयरमैन रामावतार बेरलिया का.

वह रविवार को खपड़ैल में फाउंडेशन और निस्वार्थ के संयुक्त बैनरतले आयोजित प्रमाण-पत्र प्रदान समारोह को संबोधित कर रहे थे. श्री बेरलिया ने समारोह के दौरान दोनों संस्थाओं द्वारा मिलकर अब तक किये गये सेवा कार्यों और भावी योजनाओं से सभी को रू-ब-रू कराया. उन्होंने कहा कि अब तक इस प्रशिक्षण केंद्र में अलग-अलग हुनर (इंग्लिश स्पीकिंग, कंप्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिक, ड्राइविंग, मोबाइल रिपेयरिंग, ब्यूटिशियन, टेलरिंग आदि) के माहिरों द्वारा 1400 से अधिक युवाओं को दक्ष किया जा चुका है. इनमें अधिकांश युवा अब अपने पैरों पर खड़े हैं.

उन्होंने बताया कि यहां प्रशिक्षण ले रहे युवाओं में सबसे अधिक सिलीगुड़ी के आसपास के क्षेत्रों जैसे खपड़ैल, माटीगाड़ा, पंखाबाड़ी, शिवमंदिर, बागडोगरा, चंपासारी, नक्सलबाड़ी, कार्सियांग, रोहिणी, न्यू टमटा चाय बागान के अलावा अन्य चाय बागानों के हैं. वर्तमान में कुल 365 युवा प्रशिक्षण ले रहे हैं. श्री बेरलिया ने कहा कि हमारी भावी योजना केंद्र को और विराट स्वरूप देना है. इससे पहले समारोह की रंगारंग शुरूआत धार्मिक गीत से हुई. समारोह में बतौर अतिथि पुलिस कमिश्नर (सीपी) मनोज वर्मा ने दोनों संस्थाओं द्वारा की जा रही इस नि:स्वार्थ सेवा की खूब प्रशंसा की और संस्थाओं को भविष्य में सिलीगुड़ी मेट्रॉपोलिटन पुलिस से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया.

स्टार प्लस फेम चर्चित शेफ जोसेफ रोजारियो ने कहा कि वह खुद दो सालों से नि:स्वार्थ से जुड़े हुए हैं और उनके साथ मिलकर डुआर्स के चाय बागान में कुकिंग क्लास चलायी जा रही है. उसकी योजना इन दोनों संस्थाओं द्वारा खपड़ैल में चलाये जा रहे केंद्र में भी कुकिंग क्लास शुरू कर करने की है.

वजह कुकिंग क्षेत्र में युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की काफी संभावनाएं हैं. इस मौके पर निस्वार्थ के प्रमुख हर्ष कुमार, सचिव संजना सरकार, समाजसेवी डॉ आरके अग्रवाल, समर चटर्जी, उद्योगपति डॉ अजित अग्रवाल उर्फ हिज्जू, परसराम सिंहल ने भी समारोह को संबोधित कर दोनों संस्था के कार्यों की काफी तारीफ की. इस अवसर पर चार सौ से अधिक नये दक्ष युवाओं को जहां प्रमाण-पत्र दिया गया. वहीं प्रशिक्षण लेने के बाद अब अपने-अपने क्षेत्रों में मुकाम बना चुके युवक-युवतियों को भी प्रशस्ति-पत्र सौंपकर उनकी हौसलाआफजाई की गयी. एक मैदान में आयोजित इस समारोह के दौरान भारी तादाद में समाजसेवी, प्रशिक्षण केंद्र के विशेषज्ञ, छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version