ग्रेटर कूचबिहार को लेकर रेल मार्ग अब भी ठप

सिलीगुड़ी: ग्रेटर कूचबिहार राज्य की मांग को लेकर लगातार दो दिन से चल रहे ग्रेटर कूचबिहार पीपुल्स एसोसिएशन के रेल रोको आंदोलन की वजह से एक यात्री की मौत ट्रेन में ही हो गयी. मरने वाले का नाम विनय ठाकुर बताया जा रहा है. बीमार अवस्था में विनय इलाज के लिए अपनी पत्नी अर्चना ठाकुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2016 7:20 AM
सिलीगुड़ी: ग्रेटर कूचबिहार राज्य की मांग को लेकर लगातार दो दिन से चल रहे ग्रेटर कूचबिहार पीपुल्स एसोसिएशन के रेल रोको आंदोलन की वजह से एक यात्री की मौत ट्रेन में ही हो गयी. मरने वाले का नाम विनय ठाकुर बताया जा रहा है. बीमार अवस्था में विनय इलाज के लिए अपनी पत्नी अर्चना ठाकुर के साथ अपने घर किशनगंज के लिए गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से कंचनजंघा एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हुए थे.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विनय ठाकुर शनिवार को ही अपनी पत्नी के साथ कंचनजंघा ट्रेन से किशनगंज के लिए रवाना हुए थे, लेकिन कोकराझार के आस-पास पहुंचते-पहुंचते रविवार को विनय ठाकुर ने ट्रेन में ही दम तोड़ दिया. विनय की पत्नी ने बताया कि कुछ दिन पहले ही वे दोनों गुवाहाटी गये थे. वहां विनय सैलून का काम करता था. शारीरिक अवस्था खराब होने की वजह से उन लोगों ने अपने घर किशनगंज जाकर इलाज कराने का फैसला किया था. लेकिन आज ट्रेन में ही विनय ने दम तोड़ दिया.
इधर, ग्रेटर कूचबिहार अलग राज्य की मांग के लिये ग्रेटर कूचबिहार पीपुल्स एसोसिएशन का दूसरे दिन भी आंदोलन जारी है. एसोसिएशन के मुताबिक आंदोलन मांग पूरी होने तक जारी रहेगा. आंदोलनकारी कूचबिहार रेलवे स्टेशन के अलावा आसपास के अन्य रेलवे स्टेशनों पर भी जाकर पटरी पर बैठ गये हैं. इस रेल रोको आंदोलन की वजह से असम की ओर जाने वाली एवं असम से न्यूजलपाईगुड़ी की ओर आने वाली सभी ट्रेनें रास्ते में ही खड़ी हैं. उल्लेखनीय है कि एनजेपी से असम की ओर से जाने के लिए एक ही ट्रेन रूट है. अलीपुरद्वार तक जाने के लिए एनजेपी से दो मार्ग हैं, लेकिन न्यू अलीपुरद्वार स्टेशन से मार्ग एक हो जाता है. कूचबिहार में आंदोलन शुरू होने पर शनिवार को एनजेपी से कुछ ट्रेनों को सिलीगुड़ी जंक्शन, न्यू माल के रास्ते अलीपुरद्वार के रास्ते पर भी रवाना किया गया था, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ है.
अांदोलन की वजह से 21 से अधिक ट्रेने रद्द कर दी गयी हैं. दिल्ली से डिब्रूगढ़ जाने वाली राजधानी ट्रेन न्यूजलपाईगुड़ी स्टेशन पर कल से खड़ी है. रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दूर से आ रही एवं असम से दूरागामी ट्रेनों को सुविधाजनक स्टेशनों पर रोका जा रहा है. कई ट्रेनों को वापस लौटाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version