17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

18 लाख के कीटनाशक के साथ चार पकड़ाये

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी के एक गोदाम से चोरी गये 18 लाख रुपये मूल्य के कीटनाशकों के साथ भक्तिनगर थाना पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इन लोगों के पास से एक लाख बीस हजार रुपये की नगदी भी बरामद की गई है. इसके साथ ही पुलिस ने उस पिकअप वैन को भी जब्त […]

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी के एक गोदाम से चोरी गये 18 लाख रुपये मूल्य के कीटनाशकों के साथ भक्तिनगर थाना पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इन लोगों के पास से एक लाख बीस हजार रुपये की नगदी भी बरामद की गई है. इसके साथ ही पुलिस ने उस पिकअप वैन को भी जब्त कर लिया है, जिसके द्वारा इन कीटनाशकों को अन्य स्थान पर ले जाने की तैयारी की जा रही थी. भक्तिनगर थाना में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान एडीसीपी (ईस्ट) मृणाल मजूमदार ने बताया कि पिछले दिनों सिलीगुड़ी के ईस्टर्न बाइपास स्थित एक गोदाम से 60 कार्टून कीटनाशकों की चोरी हो गई थी.

इस मामले में 18 फरवरी को भक्तिनगर थाने में शिकायत दर्ज करायी गई. जांच के क्रम में पुलिस को पता चला कि इस गोदाम का कर्मचारी शिवव्रत पाल इस चोरी का मुख्य मास्टर माइंड है. पिकअप वैन में कीटनाशकों को लादकर कहीं दूसरे जगह ले जाने की योजना थी. शिवव्रत ने पिकअप वैन चालक भरत विश्वास के साथ मिलकर बीच में ही सभी कार्टूनों को गायब कर दिया. इस काम में इन दोनों के अलावा विपुल सेन एवं मंटू शाहा नामक व्यक्ति भी शामिल था. इन चारों को पुलिस ने पकड़ लिया है.

श्री मजूमदार ने बताया कि चारों ही आरोपियों की जलपाईगुड़ी अदालत में पेशी होगी और अदालत से तीन दिनों की रिमांड मांगी जायेगी. उन्होंने बताया कि 60 कार्टूनों में से 51 कार्टून पुलिस ने बरामद कर लिया है. बाकी नौ कार्टून कीटनाशकों की बिक्री कर दी गई है. उसी से एक लाख बीस हजार रुपये की रकम इकट्ठी हुई होगी. जिन चार लोगों को पकड़ा गया है, वह सभी सिलीगुड़ी के ही रहने वाले हैं. इस अवसर पर एसीपी (ईस्ट) पिनाकी मजूमदार भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel