राहुल सिन्हा ने 150 से अधिक सीट जीतने का रखा लक्ष्य

सिलीगुड़ी़ : आने वाले राज्य विधानसभा चुनावा में भाजपा ने 150 से अधिक सीट जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया है और पार्टी इसी लक्ष्य को सामने रखकर विधानसभा चुनाव लड़ने वाली है़ यह बातें भाजपा के महासचिव तथा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने कही़ वह यहां पश्चिम बंगाल असंगठित व कृषि श्रमिक उन्न्यन मोरचा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2016 12:34 AM
सिलीगुड़ी़ : आने वाले राज्य विधानसभा चुनावा में भाजपा ने 150 से अधिक सीट जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया है और पार्टी इसी लक्ष्य को सामने रखकर विधानसभा चुनाव लड़ने वाली है़ यह बातें भाजपा के महासचिव तथा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने कही़ वह यहां पश्चिम बंगाल असंगठित व कृषि श्रमिक उन्न्यन मोरचा के सिलीगुड़ी जिला कमेटी की बैठक को संबोधित कर रहे थे़
इस दौरान श्री सिन्हा ने राज्य की तृणमूल सरकार पर जमकर हमला और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर सभी मोरचे में विफल होने का आरोप लगाया़ उन्होंने कहा कि राज्य में तृणमूल सरकार के आने के बाद लोगों में विकास की उम्मीद जगी थी़ कुछ ही दिनों में यह उम्मीद खत्म हो गयी़ तृणमूल सरकार के समय महिला उत्पीड़न के मामले बढ़ गए और और कानून व्यवस्था की स्थिति लागातार खराब हो रही है़ राज्य में नये कल कारखाने नहीं लग रहे हैं. पुरान कल कारखानों की भी हालत काफी खराब है़
नये कल कारखाने नहीं लगने की वजह से रोजगार के अवसर कम हुए हैं और बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है़ श्री सिन्हा ने कहा कि राज्य में कृषि आधारित उद्योग को बढ़ावा दिया जाना चाहिए था़ इस दिशा में कोइ पहल नहीं हो रही है़ चाय बागानों की स्थिति खराब है और हर दिन ही कहीं ना कहीं किसी चाय श्रमिक की मौत हो रही है़
अपने भाषण के दौरान श्री सिन्हा ने एक तरह से चुनाव प्रचार किया़ वह अधिकांश समय तक राज्य की तृणमूल सरकार एवं अन्य विरोधी दलों को कोसते रहे़ श्री सिन्हा ने कहा कि इस राज्य का विकास ममता बनर्जी नहीं कर सकती़ प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्वा में ही इस राज्य का विकास संभव है़ उन्होंने कार्यकर्ताओं से 150 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य निर्धारित कर चुनाव के लिए कूद पड़ने का आह्वान किया़ आज के इस सम्मेलन को अन्य भाजपा नेताओं ने भी संबोधित किया़

Next Article

Exit mobile version