सियासी चाल. मतदाताओं को रिझाने में जुटे पार्षद
सिलीगुड़ी: विधानसभा चुनाव से ठीक पहले तृणमूल कांग्रेस ने मतदाताओं को रिझाने की कोशिश शुरू कर दी है. एक ओर जहां उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव हर रोज नित-नये परियोजनाओं का शिलान्यास कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर तृणमूल के पार्षद भी मतदाताओं को रिझाने में लग गये हैं. ताजा मामला सिलीगुड़ी नगर निगम […]
प्राप्त जानकारी के अनुसार, तृणमूल कांग्रेस के यह विवादित नेता अपने वार्ड के दो हजार लोगों को पिकनिक मनाने के लिए ले गये हैं. 16 बसों तथा कई कारों में वार्ड के लोगों को भर कर सालुगाड़ा के निकट तोड़ीबाड़ी ले जाया गया है. पार्टी सूत्रों ने बताया है कि तोड़ीबाड़ी में पिकनिक मनाने वालों के लिए कई कार्यक्रम भी आयोजित किये गये हैं. राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, एक से दो दिनों के अंदर विधानसभा चुनाव की तिथि घोषित होने की संभावना है. एक बार चुनावी अधिसूचना जारी हो जाने के बाद आचार संहिता लागू होने की वजह से कोई भी नेता मतदाताओं को प्रत्यक्ष रूप से लुभा नहीं पायेंगे. यही वजह है कि चुनाव की तिथि घोषित होने से पहले ही रंजनशील शर्मा अपने वार्ड के करीब आधे से अधिक मतदाताओं को पिकनिक पर ले गये हैं. राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, इस बार विधानसभा चुनाव में रंजनशील शर्मा भी पार्टी की ओर से टिकट के दावेदार हैं. अभी वह कहां से टिकट की मांग करेंगे, यह तय नहीं है.
माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए ही वह इतने बड़े पैमाने पर लोगों को पिकनिक के लिए ले गये हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने सितंबर महीने में काफी लोगों को पुरी ले जाने का वादा भी किया है. इसके लिए रेलवे की तीन बोगी बुक कराये जाने की व्यवस्था की जा रही है.
हालांकि रंजनशील शर्मा इस मामले को चुनाव से जोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं. उनका कहना है कि वार्ड के लोगों को पिकनिक पर ले जाने का विधानसभा चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है. वह हर वर्ष ही वार्ड के लोगों को पिकनिक पर लेकर जाते हैं. पहली बार वह ऐसा नहीं कर रहे हैं. रंजनशील शर्मा ने कहा कि वह नंबर 37 से पहले वार्ड नंबर 36 के पार्षद थे.
वहां से भी वह हर वर्ष वार्ड के लोगों को पिकनिक पर लेकर जाते थे. इस बीच, इस मामले में चाहे जीतनी भी राजनीतिक छुपी हो, पिकनिक मनाने वालों का इससे कोई लेना-देना नहीं है. पिकनिक पर जाने वाले लोग वार्ड पार्षद के इस पहल से काफी खुश हैं. 105 वर्षीय महिला रेखा बारूई ने रंजनशील शर्मा के इस पहल की सराहना की है. उन्होंने कहा कि वह बचपन से ही रंजनशील शर्मा को जानती हैं. वह उनके लिए बेटे जैसा है. सिर्फ आज का पिकनिक ही नहीं, वह पुरी जाने के लिए भी तैयार हैं. कुछ इसी तरह की बातें भागीरथ दास, युगलदासी मंडल, हरिमति मंडल आदि ने भी कही है.