जर्नलिस्ट क्लब को जमीन दिये जाने पर माकपा ने उठाये सवाल
सिलीगुड़ी. विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब को नये भवन के लिए कावाखाली में पांच कट्टा जमीन व 20 लाख रूपये के आर्थिक अनुदान के अलावा शिलान्यास समारोह में उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव द्वारा भी 50 हजार रूपये के आर्थिक सहयोग किये जाने को लेकर वामपंथी नेता […]
सिलीगुड़ी. विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब को नये भवन के लिए कावाखाली में पांच कट्टा जमीन व 20 लाख रूपये के आर्थिक अनुदान के अलावा शिलान्यास समारोह में उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव द्वारा भी 50 हजार रूपये के आर्थिक सहयोग किये जाने को लेकर वामपंथी नेता जीवेश सरकार ने मीडिया कर्मियों पर सवाल खड़ा किया है. सोमवार को जिला पार्टी मुख्यालय अनिल विश्वास भवन में मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का सबसे मजबूत चौथा स्तंभ है और वह विभिन्न मुद्दों पर समाज के सामने अपना विचार रखता है.
श्री सरकार ने मीडियाकर्मियों को नैतिकता का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि विचारक को उपहार देना और लेना दोनों ही अनैतिक है. मीडिया के सवाल, जब अशोक भट्टाचार्य वाम सरकार में मंत्री थे तब उन्होंने भी सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब को कंचनजंघा स्टेडियम में जगह दिया था तो वह क्या उपहार नहीं था, के जवाब में उन्होंने कहा कि उस समय कोई चुनाव नहीं था.
इस दौरान श्री सरकार ने सिलीगुड़ी के विधायक डॉ रूद्रनाथ भट्टाचार्य और पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एसजेडीए घोटाले के आरोपों से विधायक महोदय अभी बरी नहीं हुए हैं ऐसे में उनके विधायक फंड से पुलिस आयुक्त को शववाही वाहन लेना उचित नहीं है.