सातवां वेतन आयोग वापस न लेने तक जारी रहेगा आंदोलनः मुनिंद्र सैकिया

सिलीगुड़ी. सातवां वेतन आयोग वापस न लेने तक केंद्र सरकार के विरूद्ध लड़ाई और रेलवे कर्मचारियों का आंदोलन लगातार जारी रहेगा. यह कहना है पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे कर्मचारी संगठन के महासचिव मुनिंद्र सैकिया का. वह रविवार की देर शाम को सिलीगुड़ी जंक्शन स्थित संगठन कार्यालय में आयोजित कर्मचारी बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2016 12:42 AM
सिलीगुड़ी. सातवां वेतन आयोग वापस न लेने तक केंद्र सरकार के विरूद्ध लड़ाई और रेलवे कर्मचारियों का आंदोलन लगातार जारी रहेगा. यह कहना है पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे कर्मचारी संगठन के महासचिव मुनिंद्र सैकिया का. वह रविवार की देर शाम को सिलीगुड़ी जंक्शन स्थित संगठन कार्यालय में आयोजित कर्मचारी बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सातवां वेतन आयोग रेलवे कर्मचारियों के अधिकारों का हनन करने वाला है. इसके तहत जहां कर्मचारियों के वेतन में कटौती कर दी जा रही है वहीं, रेलवे के निजीकरण की साजिश रची जा रही है.

सिलीगुड़ी जंक्शन इकाई के संयोजक व प्रचार-प्रसार विभाग के सचिव तनुज दे ने बताया कि भावी आंदोलन के तहत संगठन ने 11 अप्रैल से रेलवे हड़ताल करने का फैसला लिया है, लेकिन इससे पहले 11 मार्च को पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे मुख्यालय मालीगांव चलो अभियान होगा. इस दिन मालीगांव में महाप्रबंधक के दफ्तर के सामने हजारों की तादाद में रेलवे कर्मचारी जमा होंगे और 11 अप्रैल से कर्मचारियों द्वारा हड़ताल करने की लिखित जानकारी उन्हें दी जायेगी.

इस आंदोलन में महिला कर्मचारियों से भी शिरकत करने की गुजारिश की गयी है. बैठक से पहले सिलीगुड़ी जंक्शन इकाई के सचिव प्रदीप गजमेर के पिता पूर्ण बहादुर गजमेर की हाल में ही हुई मौत पर एक शोक सभा का भी आयोजन किया गया. इस मौके पर केंद्रीय सांगठनिक सचिव परमिंदर सिंह ढिल्लों, विकास कुमार सिंह के अलावा भारी तादाद में सदस्य व रेलवे कर्मचारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version