अब इंटरनेट से उपलब्ध होंगे डॉक्टर

सिलीगुड़ी. इंटरनेट के माध्यम से रोजमर्रा की हर जरूरी वस्तुओं की तरह अब डॉक्टरों की सेवा भी इंटरनेट से उपलब्ध करायी जा रही है. इंटरनेट के माध्यम से चिकित्सा सेवा घर-घर पहुंचाने का दावा व्हॉट्स स्पीक इंडिया लिमिटेड नामक कंपनी ने किया है. कंपनी की ओर से एक इ लाइव डॉक्टर वेबसाइट की शुरूआत की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2016 1:45 AM

सिलीगुड़ी. इंटरनेट के माध्यम से रोजमर्रा की हर जरूरी वस्तुओं की तरह अब डॉक्टरों की सेवा भी इंटरनेट से उपलब्ध करायी जा रही है. इंटरनेट के माध्यम से चिकित्सा सेवा घर-घर पहुंचाने का दावा व्हॉट्स स्पीक इंडिया लिमिटेड नामक कंपनी ने किया है. कंपनी की ओर से एक इ लाइव डॉक्टर वेबसाइट की शुरूआत की गयी है. मरीज इस वेबसाइट के माध्यम से घर बैठे विडियो कॉलिंग के जरिए अपने पसंदीदा डॉक्टरों से अपना इलाज करा सकते हैं.

इसके लिए सर्वप्रथम उत्तर बंगाल में चालीस सेंटर खोले जायेंगे. यहां अत्याधुनिक मशीनें उपलब्ध करायी जायेगी़ इन यंत्रो के माध्यम से मरीजों के दिल की धड़कन, आंख, कान, मुंह के भीतर की चीजें भी दूर बैठे डॉक्टर इंटरनेट के माध्यम से सुन या देख सकते है.

उक्त आशय की जानकारी कंपनी के प्रबंध निदेशक शेख जिआउल रहमान ने एक पत्रकार सम्मेलन में दी़ उन्होंने कहा कि इस वेबसाइट के द्वारा मरीज को डॉक्टरों से अप्वाइंटमेंट लेना होगा. उसके बाद निर्धारित समय के अनुसार डॉक्टर वीडियो कॉलिंग के जरिए रोगी की जांच करेंगे व दवा की परची इमेल से भेज देंगे. गंभीर बीमारी के लिये रोगी इ लाइव के माध्यम से डॉक्टर से संपर्क कर विभिन्न अस्पतालों में अपना इलाज करा सकते हैं. उन्होंने बताया कि दो मार्च से 20 डॉक्टरों के साथ इस काम को शुरू किया जायेगा़ पत्रकार सम्मेलन में हैदराबाद के चिकित्सक डा. पी जफर अली खान, समाजसेवी बापी पाल सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version