profilePicture

शिक्षक प्रशिक्षण 21 से

सिलीगुड़ी: वनबंधु परिषद, एकल अभियान, नगर अभियान के तहत आगामी 21 व 22 दिसंबर को सेवक रोड स्थित उत्तर बंग मारवाड़ी भवन में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2013 8:36 AM

सिलीगुड़ी: वनबंधु परिषद, एकल अभियान, नगर अभियान के तहत आगामी 21 व 22 दिसंबर को सेवक रोड स्थित उत्तर बंग मारवाड़ी भवन में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है.

महिला समिति की अध्यक्षा सरोज अग्रवाल ने बताया कि हम ग्रामीण अंचल में गरीब और आदिवासी बच्चों को नि:शुल्क पढ़ाते है. 30 बच्चे पर एक शिक्षक व शिक्षिका होती है. इस प्रशिक्षण शिविर में पश्चिम बंगाल के 15 जिलाओं से महिलाएं व शिक्षिका आयेंगे.

प्रशिक्षक के रूप में अखिल भारतीय नगर संगठन प्रभारी प्रो. मंजुश्री को आमंत्रित किया गया है. कार्यक्रम को लेकर जोर-शोर से तैयारी चल रही है.

Next Article

Exit mobile version