दार्जिलिंग जिले में करीब 13 लाख मतदाता करेंगे मतदान
सिलीगुड़ी : दार्जिलिंग जिले के छह विधानसभा सीटों के लिए करीब 13 लाख मतदाता इस बार मतदान करेंगे. चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, निष्पक्ष तथा शांति रूप से मतदान कराने के लिए इन छह विधानसभा केन्द्रों को 215 सेक्टरों में बांटा गया है. महिला मतदाताओं के मुकाबले पुरुष मतदाताओं की संख्या थोड़ी अधिक […]
सिलीगुड़ी : दार्जिलिंग जिले के छह विधानसभा सीटों के लिए करीब 13 लाख मतदाता इस बार मतदान करेंगे. चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, निष्पक्ष तथा शांति रूप से मतदान कराने के लिए इन छह विधानसभा केन्द्रों को 215 सेक्टरों में बांटा गया है. महिला मतदाताओं के मुकाबले पुरुष मतदाताओं की संख्या थोड़ी अधिक है.
चुनाव आयोग कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, जिले के कालिम्पोंग, दार्जिलिंग, कर्सियांग, माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी, सिलीगुड़ी तथा फांसीदेवा विधानसभा सीटों पर कुल 12 लाख 92 हजार 428 मतदाता हैं. इनमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या 6 लाख 51 हजार 493 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 6 लाख 40 हजार 932 है.
इस बार के चुनाव में मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र में है. यहां मतदाताओं की संख्या 2 लाख 43 हजार 265 है. इनमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 22 हजार 660 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 20 हजार 605 है. इस विधानसभा केन्द्र को कुल 27 सेक्टरों में बांटा गया है और यहां कुल 290 मतदान केन्द्र बनाये जायेंगे.
माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी के बाद दार्जिलिंग में मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक 2 लाख 28 हजार 10 है. इनमें महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 15 हजार 103 है, जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 12 हजार 906 है. चुनाव आयोग कार्यालय ने बताया है कि इस विधानसभा को 47 सेक्टरों में बांटकर यहां 317 मतदान केन्द्र बनाये जायेंगे.
पहाड़ पर सबसे कम मतदाता कालिम्पोंग में है. यहां कुल मतदाताओं की संख्या 1 लाख 90 हजार 325 है. इनमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या 96 हजार 88 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 94 हजार 237 है.
इस सीट को 49 सेक्टरों में बांटा गया है और यहां कुल 261 मतदान केन्द्र बनाये जायेंगे. दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र के अन्य सीट कर्सियांग को 46 सेक्टरों में बांटा गया है और यहां 290 मतदान केन्द्र बनाये जायेंगे. कुल 2 लाख 19 हजार 165 मतदाता यहां मतदान करेंगे, जिनमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 7 हजार 888, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 11 हजार 277 है. यहां सबसे मजेदार बात यह है कि दार्जिलिंग तथा कर्सियांग में पुरुष मतदाताओं के मुकाबले महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है.
जहां तक सिलीगुड़ी विधानसभा क्षेत्र की बात है तो इस केन्द्र को 20 सेक्टरों में बांटा गया है और यहां कुल 238 मतदान केन्द्र बनाये जायेंगे. कुल 2 लाख 6 हजार 185 मतदाता यहां मतदान करेंगे, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 6 हजार 245 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 99 हजार 940 है.
जिले के फांसीदेवा विधानसभा सीट पर कुल 2 लाख 5 हजार 478 मतदाता मतदान करेंगे.इनमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 5 हजार 706 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 99 हजार 770 है. यहां कुल 237 मतदान केन्द्र बनाये जायेंगे.