पैरेंट्स नाइट में दिखी प्रतिभा
सिलीगुड़ी : बच्चें घर में अधिक समय बिताते है, स्कूल में कम. लेकिन स्कूल ही बच्चों का चतुर्मूखी विकास करता है. गुड शेफर्ड स्कूल में दो दिवसीय पैरेंट्स नाइट में बच्चों की अदाकारी, उसकी प्रतिभा को देखकर उनके अभिभावक फूले नहीं समा रहें थें. शनिवार को स्कूली छात्रों ने मंच पर रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति […]
सिलीगुड़ी : बच्चें घर में अधिक समय बिताते है, स्कूल में कम. लेकिन स्कूल ही बच्चों का चतुर्मूखी विकास करता है. गुड शेफर्ड स्कूल में दो दिवसीय पैरेंट्स नाइट में बच्चों की अदाकारी, उसकी प्रतिभा को देखकर उनके अभिभावक फूले नहीं समा रहें थें. शनिवार को स्कूली छात्रों ने मंच पर रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की.
चौथी कथा के छात्रों द्वारा प्रस्तु भांगड़ा हो, या राजनीतिक तड़का नाटक हो, स्लेबस से बाहर बच्चों की यह प्रतिभा काबिल-ए-तारीफ थी. क्रिसमस सामने है. इसे देखते हुये संता डांस भी प्रस्तुत किया गया.