कावाखाली में बनेगा हैंडिक्राफ्ट हब : देवनाथ

बंगाल के पर्यटन स्थलों पर बंगाल की हस्तकला के प्रचार-प्रसार के लिए लगेगा स्टाल : हितेन वर्मन सिलीगुड़ी : बंगाल की हस्तकला की दुनिया मुरीद है, लेकिन उसके प्रचार-प्रसार तथा कलाकारों के जीवकोपार्जन के लिए पूर्व सरकार ने कुछ नहीं किया. कलाकारों के लिए मार्केट की जरूरत है. केवल प्रदर्शनी से उसकी स्थिति में सुधार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2013 3:50 AM

बंगाल के पर्यटन स्थलों पर बंगाल की हस्तकला के प्रचार-प्रसार के लिए लगेगा स्टाल : हितेन वर्मन

सिलीगुड़ी : बंगाल की हस्तकला की दुनिया मुरीद है, लेकिन उसके प्रचार-प्रसार तथा कलाकारों के जीवकोपार्जन के लिए पूर्व सरकार ने कुछ नहीं किया. कलाकारों के लिए मार्केट की जरूरत है. केवल प्रदर्शनी से उसकी स्थिति में सुधार नहीं होगा.

इसे ध्यान में रखते हुए कावाखाली में साढ़े चार एकड़ जमीन पर हैंडिक्राफ्ट हब का निर्माण किया जायेगा. जनवरी से काम भी शुरू हो जायेगा. यह कहना है खुदरा, लघु उद्योग एवं वस्त्र विभाग, पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री स्वप्न देवनाथ का. वह शनिवार को कंचनजंघा स्टेडियम, मेला ग्राउंड में आयोजित पश्चिम बंगाल हस्तशिल्प मेला 2013 -14 के उदघाटन के अवसर पर सभा को संबोधित कर रहे थे.

प्रधान अतिथि के रूप में उपस्थित वन विभाग के मंत्री हितेन वर्मन ने कहा कि पश्चिम बंगाल में पर्यटन स्थल पर हस्तकला का स्टाल लगाया जायेगा, ताकि पर्यटक बंगाल की हस्तकला का जान पाये और खरीदारी भी कर पायें. उल्लेखनीय है कि इस हस्तशिल्प मेला में बंगाल के सभी 19 जिलों से हस्त शिल्पकार आये हैं. बांस, रस्सी, मिट्टी आदि से बने सामग्री आकर्षण का केंद्र बनी है.

Next Article

Exit mobile version