सिलीगुड़ी में बिकने लगी सिक्किम की जैविक सब्जियां

सिलीगुड़ी. सिक्किम में जैविक प्रक्रिया से उपजायी जा रही है सब्जियों के व्यवसाय का आगाज सिलीगुड़ी से किया गया. सिलीगुड़ी नगर निगम के कमिश्नर सोनम वांग्दी भूटिया ने सिक्किम की ‘मोबाइल वेजिटेबल वैन’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. भारत सरकार ने सिक्किम को देश के पहले जैविक राज्य का सम्मान दिया है. इसी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2016 1:31 AM

सिलीगुड़ी. सिक्किम में जैविक प्रक्रिया से उपजायी जा रही है सब्जियों के व्यवसाय का आगाज सिलीगुड़ी से किया गया. सिलीगुड़ी नगर निगम के कमिश्नर सोनम वांग्दी भूटिया ने सिक्किम की ‘मोबाइल वेजिटेबल वैन’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. भारत सरकार ने सिक्किम को देश के पहले जैविक राज्य का सम्मान दिया है. इसी के तहत सिक्किम में जैविक पद्धति से साग-सब्जियों के उत्पादन पर जोर दिया गया है.

बुधवार को सिलीगुड़ी में आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन में सिक्किम की सरकारी सहायता प्राप्त संस्था सिमफेड की ओर से देश की जनता को स्वस्थ रखने के उद्देश्य से इस योजना की शुरुआत की गयी है. हाल ही मे सिलीगुड़ी में सब्जियों को रखने के लिए एक कोल्ड स्टोरेज का निर्माण कराया गया है. यहां से एक वैन सब्जियों को लेकर सिलीगुड़ी एवं आस-पास के इलाकों में पहुंचायेगी. इस व्यवसाय के लिए सिलीगुड़ी नगर निगम से कुछ आवश्यक अनुमतियों के लिए आवेदन किये गये हैं.

निगम के कमिश्नर श्री भूटिया ने सिमफेड को आश्वासन दिया है कि वे ट्रेड लाइसेंस एवं विभिन्न तरह की आवश्यक अनुमति के लिए नियमानुसार निगम को आवेदन करे. निगम भी काफी हद तक सहायता करने की कोशिश करेगा. पत्रकार सम्मेलन में सिमफेड के चेयरमैन गिरीश चंद्र राई, एमडी रॉजर रणदीप राई सहित संस्था के अन्य सदस्य भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version