मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने छात्राओं को दिया सेल्फ डिफेंस
सिलीगुड़ी : स्कूल व कॉलेज जाने वाली लड़कियां अक्सर छेड़छाड़ और बदसलूखी का शिकार होती है. लड़कियां डर के मारे इसकी न प्राथमिकी दर्ज कराती है. न परिवार के लोगों को कह पाती है. लेकिन ऐसा होता है. इसके आंकेड़े नहीं है. लेकिन यह बड़े पैमाने पर और देश में सब जगह होता. गांव से […]
सिलीगुड़ी : स्कूल व कॉलेज जाने वाली लड़कियां अक्सर छेड़छाड़ और बदसलूखी का शिकार होती है. लड़कियां डर के मारे इसकी न प्राथमिकी दर्ज कराती है. न परिवार के लोगों को कह पाती है. लेकिन ऐसा होता है.
इसके आंकेड़े नहीं है. लेकिन यह बड़े पैमाने पर और देश में सब जगह होता. गांव से महानगर व राजधानी तक की बेटियां इसका शिकार है. यह कहना है सिलीगुड़ी के थाना प्रभारी विकास कांति दे का. बतादें कि सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस और सिलीगुड़ी करोट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को कंचनजंघा स्टेडियम में कराटे प्रशिक्षण का आयोजन किया गया.
नेताजी गल्र्स और हाकीमपाड़ा बालिका विद्यालय की 400 छात्राओं ने भाग लिया. आई सी आगे बताया कि यह कार्यक्रम हर थाना में और लगातार होगा. इस अवसर पर पुलिस प्रशासन के विभिन्न सदस्य उपस्थित थे.