आंखों में धूल झोंक रही है तृणमूल

सिलीगुड़ी : चिटफंड के नाम पर शुरू हुई श्यामल सेन कमेटी की जांच से निवेशकों का पैसा वापस नहीं होगा. कारण विधान सभा में जो बिल पेश किया गया. उसमें कई खामी है, जिससे सुदीप्तो सेन जैसे बड़े चिटफंड कंपनी के मालिक और उनसे जुड़े लोग आसानी से निकल सकते है. जांच के नाम पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:38 PM

सिलीगुड़ी : चिटफंड के नाम पर शुरू हुई श्यामल सेन कमेटी की जांच से निवेशकों का पैसा वापस नहीं होगा. कारण विधान सभा में जो बिल पेश किया गया. उसमें कई खामी है, जिससे सुदीप्तो सेन जैसे बड़े चिटफंड कंपनी के मालिक और उनसे जुड़े लोग आसानी से निकल सकते है.

जांच के नाम पर नाटक हो रहा है. आंदोलन और उबाल को मोड़ने के लिए यह एक साजिश है. तृणमूल का यह ड्रामा पांच-छह माह और चलेगा. यह कहना है पूर्व नगर विकास मंत्री अशोक नारायण भट्टाचार्य का. वें शनिवार को अनिल-विश्वास भवन में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने पत्रकारों को बताया कि एसजेडीए में करोड़ों का घोटाला प्रकाश में आ रहा है. इसके विरोध में 24 मई को सिलीगुड़ी के मुख्य डाक घर के सामने विरोध प्रदर्शन करेंगे. उत्तर बंगाल की गौरव शांति तिग्गा की रहस्यमय मौत की जांच होनी चाहिए. इसके लिए हम आदिवासी अधिकार मंच के साथ है.

हम उनके आंदोलन में शरीक होंगे. 11 जून को दिनबंधु मंच में जिला सम्मेलन होगा. केंद्र और राज्य सरकार की अलोकतांत्रिक नीतियों, भ्रष्टाचार, मूल्य-वृद्धि, चिट -फंड, हिंसा आदि विषयों को लेकर वाममोरचा माह व्यापी आंदोलन करेगी. मई माह में सबसे मुख्य होगा कानून तोड़ो आंदोलन. 31 मई को यह आंदोलन होगा.

Next Article

Exit mobile version