परिवहन सचिव के साथ टैक्सी संगठनों की बैठक आज

कोलकाता. परिवहन सचिव अलापन बंद्योपाध्याय ने एटक समर्थित टैक्सी संगठनों कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आर्डिनेशन कमेटी को शुक्रवार को बैठक के लिए बुलाया है. यह बैठक शाम चार बजे परिवहन भवन में होगी. उल्लेखनीय है कि टैक्सी चालकों पर जुल्म सहित विभिन्न मांगों को लेकर एटक समर्थित टैक्सी संगठनों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2016 6:56 AM
कोलकाता. परिवहन सचिव अलापन बंद्योपाध्याय ने एटक समर्थित टैक्सी संगठनों कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आर्डिनेशन कमेटी को शुक्रवार को बैठक के लिए बुलाया है.

यह बैठक शाम चार बजे परिवहन भवन में होगी. उल्लेखनीय है कि टैक्सी चालकों पर जुल्म सहित विभिन्न मांगों को लेकर एटक समर्थित टैक्सी संगठनों ने 14 व 15 मार्च को 48 घंटे की टैक्सी हड़ताल का आह्वान किया है.एटक समर्थित टैक्सी संगठन कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के महासचिव व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आर्डिनेशन कमेटी के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि उन लोगों ने परिवहन सचिव को दो बार पत्र दिया था तथा मुख्यमंत्री को भी पत्र दिया था, लेकिन तब तक परिवहन विभाग व मुख्यंमत्री ने कोई जवाब नहीं दिया और जब उन लोगों ने विवश होकर हड़ताल के लिए आह्वान किया है, तो परिवहन सचिव ने बैठक के लिए बुलाया है.

उन्होंने कहा कि वह बातचीत के माध्यम से समस्या के समाधान के पक्षधर है, लेकिन केवल टैक्सी ड्राइवरों को ‘लॉली पॉप’ देकर अब बात नहीं बनने वाली है. यदि उन लोगों की मांगों पर विचार नहीं किया गया,तो वे लोग 48 घंटे की हड़ताल पर कायम रहेंगे.

इसके साथ ही 14 मार्च को सुबह 11 बजे कॉलेज स्क्वायर को जुलूस भी निकलेगी. उन्होंने कहा कि हड़ताल तथा जुलूस को सफल बनने के लिए शुक्रवार की शाम को छह बजे एटक कार्यालय में टैक्सी यूनियनों की बैठक भी बुलायी है. इस बैठक में हड़ताल व जुलूस को सफल और बृहत्तर बनाने की रणनीति पर चर्चा होगी. उन्होंने कहा कि यदि उन लोगों की मांगें नहीं मानी गयी, तो वे लोग हड़ताल के लिए प्रतिबद्ध हैं.

Next Article

Exit mobile version