डेढ़ सौ रोगियों का मोतियाबिंद ऑपरेशन

आसनसोल : कन्यापुर स्थित लायंस आसनसोल इस्ट, एडीडीए एंड बीएस गोपालका मेमोरियल नेत्रालय एंड आइ सेंटर के मेगा आइ ऑपरेशन कैंप का समापन अस्पताल परिसर में हुआ. अस्पताल ट्रस्टी-चेयरमैन डॉ जेके खंडेलवाल ने बताया कि छह दिसंबर से 22 दिसंबर तक विभिन्न स्थानों पर अस्पताल के सौजन्य से नेत्र जांच शिविर लगाये गये. डेढ़ सौ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2013 12:49 AM

आसनसोल : कन्यापुर स्थित लायंस आसनसोल इस्ट, एडीडीए एंड बीएस गोपालका मेमोरियल नेत्रालय एंड आइ सेंटर के मेगा आइ ऑपरेशन कैंप का समापन अस्पताल परिसर में हुआ.

अस्पताल ट्रस्टी-चेयरमैन डॉ जेके खंडेलवाल ने बताया कि छह दिसंबर से 22 दिसंबर तक विभिन्न स्थानों पर अस्पताल के सौजन्य से नेत्र जांच शिविर लगाये गये. डेढ़ सौ महिला-पुरुषों के आंखों का मोतियाबिंद ऑपरेशन हो चुका है.

मौके पर विनोद केडिया, ट्रस्टी सचिव संजय दोशी, मनोहरलाल पटेल, लायंस क्लब के पूर्व जिला पाल डॉ जयंती मलिक, रमन दे, विश्वेश्वर अग्रवाल, राम अवतार चोखानी, आरएन यादव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version